scriptडिप्रेशन के शिकार हैं अखिलेश, राहुल और माया: 15 साल से इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ रहे योगी: केशव मौर्य | Deputy cm keshav prasad maurya comment on Rahul Gandhi Akhilesh yadav and mayawati news in hindi | Patrika News

डिप्रेशन के शिकार हैं अखिलेश, राहुल और माया: 15 साल से इंसेफेलाइटिस के खिलाफ लड़ रहे योगी: केशव मौर्य

locationआजमगढ़Published: Aug 20, 2017 03:00:33 pm

Swachh Bharat Abhiyan 2017 Azamgarh  के अंतर्गत दलित बस्‍ती में हटाया कूड़ा, दलितों पर खुलकर डाले डोरे

keshav prasad maurya

डिप्‍टी सीएम

आजमगढ़. Swachh Bharat Abhiyan 2017 के तहत आजमगढ़ में योगी सरकार के डिप्‍टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य ने जहां रैदोपुर दलित बस्‍ती में सफाई की वहीं सभा कर संत रविदास के बहाने दलितों पर खुलकर डोरे डाले। यहीं नहीं केशव मौर्य ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी , अखिलेश यादव और मायावती को डिप्रेशन का शिकार बताया।
डिप्‍टी सीएम ने कहा कि, राहुल गांधी और अखिलेश यादव गोरखपुर पहुंच कर तफरी कर रहे हैं। जबकि योगी आदित्‍यनाथ सांसद रहते हुए पिछले 15 वर्षो से अकेले इंसेफेलाइटिस के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। केवल भाजपा ही वह पार्टी है जो सड़क से सदन तक इन्‍सेफेलाइटिस के खिलाफ संघर्ष करती रही है। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती डिप्रेशन के शिकार है इसलिए अनाप सनाप बयान बाजी कर रहे हैं।
केशव मौर्य ने स्‍वच्‍छ यूपी स्‍वस्‍थ्‍य यूपी पर जोर देते हुए कहा कि वर्ष 2014 देश के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद मोदी ने देश में Swachhta Abhiyan की अलख जगाई। विदेशों में आपकों कहीं कचरा नहीं मिलेगा। लेकिन भारत में हम अपने आसपास भी सफाई नहीं रख पाते। यदि हम अपने आसपास सफाई रखे तो पूरा देश साफ हो जाएगा।
उन्‍होंने कहा कि, यूपी स्‍वस्‍थ्‍य तभी होगा जब हम उसे स्‍वच्‍छ बनायेंगे। सरकार ने पांच साल में यूपी को स्‍वच्‍छ बनाने का संकल्‍प लिया है। इसके लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि हमें संत रविदास से प्रेरणा लेने की जरूरत है और इस संत रविदास नगर को स्‍वच्‍छ बनाना है।
इस दौरन सुल्‍तानपुर से आई स्‍वच्‍छता अभियान टीम का डिप्‍टी सीएम ने माल्‍यापर्ण कर स्‍वागत किया। नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा. बीके अग्रवाल ने केशव मौर्य को गीता भेंट की। इस दौरान क्षेत्रीय अध्‍यक्ष उपेंद्र दत्‍त शुक्‍ल, क्षेत्रीय मंत्री विनोद राय, सहजानंद राय, अखिलेश मिश्र गुड्डू, सांसद नीलम सोनकर, जिलाध्‍यक्ष प्रेम प्रकाश राय, जिला महामंत्री ब्रजेश यादव आदि उपस्थित थे।
आजमगढ़ संवाददाता…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो