scriptयूपी में डिप्टी सीएम का आदेश नहीं मानती पुलिस, फोन के बाद भी जमीन से नहीं हटा अवैध कब्जा | Deputy cm order ignored by Up police in Land capture case | Patrika News

यूपी में डिप्टी सीएम का आदेश नहीं मानती पुलिस, फोन के बाद भी जमीन से नहीं हटा अवैध कब्जा

locationआजमगढ़Published: Sep 25, 2018 09:05:41 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

पीड़ित के मुताबिक उसने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस न तो मौके पर गयी और ना ही कार्रवाई की।

यूपी पुलिस की लापरवाही

Up police negligence

आजमगढ़. यूपी में सत्ता परिवर्तन हुए डेढ़ साल गुजर चुके है लेकिन अधिकारी कर्मचारी है कि उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है। खासतौर पर पुलिस विभाग के लोग खुलकर खुलकर मनमानी कर रहे है। ताजा उदाहरण अहरौला थाने का है। यहां अवैध कब्जा हटवाने के लिए खुद डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दारोगा को फोन किया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कब्जा नहीं हटवाया। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें

शादी के 20 साल बाद मुस्लिम महिला को मारपीट कर घर से निकाला, कागज पर लिखकर भेजा तीन तलाक


अहरौला थाना क्षेत्र के बीबीपुर पखनपुर गांव निवासी श्याम नारायण सिंह ने एसपी को प्रर्थाना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसके दरवाजे की भूमि को पड़ोस के ही आपराधिक प्रवित्ति के लोग कब्जा कर रहे हैं। 21 सितंबर की रात असामाजिक तत्वों की मदद से उक्त लोग दीवार को तोड़कर ईंट को गायब कर दिया और अपना टीनशेड लगा दिया।
यह भी पढ़ें

भाजपा के इस पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप, कैंसर पीड़ित व्यक्ति का निर्माणाधीन मकान गिरवाया

विरोध करने पर उक्त लोगों ने मारापीटा और हथियार लेकर दौड़ा लिया। मौके से भागकर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। आरोपी बार बार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जबकि उक्त भूमि उसकी अपनी है न्यायालय से भी उसके हक में फैसला हुआ है।
पीड़ित के मुताबिक उसने थाने में शिकायत की लेकिन पुलिस न तो मौके पर गयी और ना ही कार्रवाई की। इसके बाद उसने अगले दिन डिप्टी सीएम से मिलकर उसने शिकायत की। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने खुद फोन पर बात कर थानाध्यक्ष को कार्रवाई का निर्देश दिया लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अवैध कब्जा हटवाने की मांग की।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो