scriptबाहुबली दुर्गा प्रसाद नहीं बचा पाए अपना किला तो तीन अन्य विधायक भी परीक्षा में फेल | Dharmendra Yadav los in field of four MLA including Bahubali Durga | Patrika News

बाहुबली दुर्गा प्रसाद नहीं बचा पाए अपना किला तो तीन अन्य विधायक भी परीक्षा में फेल

locationआजमगढ़Published: Jun 27, 2022 06:44:32 pm

Submitted by:

Ranvijay Singh

विधानसभा चुनाव में सपा के बाहुबली विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने भले ही अपना किला बचा लिया हो लेकिन उपचुनाव में बीजेपी ने न केवल उनका किला भेदा बल्कि निरहुआ के जीत की नींव रख दी। यही नहीं सपा के तीन अन्य विधायक भी परीक्षा में फेल हो गए। केवल एक विधायक ने सपा की इज्जत बचाई।

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. लोकसभा उपचुनाव में सपा हार का ठिकार भले ही बसपा पर फोड़ रही हो लेकिन हकीकत यह है कि सपा के विधायक ही अपनी जमीन नहीं बचा पाए। यहां तक कि सपा के बाहुबली और नौ बार के विधायक दुर्गा प्रसाद के किले को भी बीजेपी ने भेद दिया। इसके अलावा तीन अन्य विधायक भी सपा की साइकिल दौड़ाने में नाकाम रहे। सिर्फ गोपालपुर विधायक ही धर्मेंद्र यादव को अपने क्षेत्र में जीत दिला पाए।

बता दें कि पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में सपा ने सभी दस विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। आजमगढ़ संसदीय सीट में पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यदि देखा जाय तो विधानसभा चुनाव में पांच विधानसभा में सपा को सर्वाधिक 4,35,993 वोट हासिल हुए थे, जबकि 3,29,883 वोटों के साथ भाजपा दूसरे स्थान पर थी। बसपा को 224405 वोट मिले थे। परिणाम पर गौर करें तो आजमगढ़ विधानसभा सीट पर सपा के बाहुबली दुर्गा प्रसाद यादव को सर्वाधिक 100813 मत हासिल हुआ था। इसके अलावा सगड़ी में सपा के हृदय नरायन सिंह पटेल को 83093, गोपालपुर में सपा के नफीस अहमद को 84401, मुबारकपुर में सपा के अखिलेश यादव को 80726 तथा मेंहनगर सीट पर सपा की पूजा सरोज ने 86960 मत हासिल करके बड़ी जीत दर्ज की थी।

उस चुनाव में बीजेपी को आजमगढ़ सीट पर अखिलेश कुमार मिश्र को 84777, सगड़ी में वंदना सिंह को 60578, गोपालपुर में सत्येंद्र राय को 60094, मुबारकपुर में अरविंद जायसवाल को 51623 तथा मेंहनगर में मंजू सरोज 72811 वोट मिला था। बीजेपी सभी सीटों पर दूसरे स्थान पर थी।

इसी तरह आजमगढ़ सीट पर बसपा के सुशील कुमार सिंह को 39281,सगड़ी में शंकर यादव को 41006, गोपालपुर में रमेश चंद यादव को 45211, मुबारकपुर में अब्दुस्लाम को 48734 तथा मेंहनगर में पंकज कुमार को 50173 मत मिला था। बसपा सभी सीटों पर तीसरे स्थान पर थी। शायद यही वजह है कि सपा को उपचुनाव में बड़ी जीत का भरोसा था और अखिलेश यादव प्रचार करने के लिए आजमगढ़ नहीं आए लेकिन परिणाम पर गौर करें तो सपा के विधायक अपनी जमीन नहीं बचा पाए।

उपचुनाव में विधानसभावार वोटों के आंकड़ों पर गौर करें तो गोपालपुर में सपा को सर्वाधिक 61150 मत मिला। यहां सपा जीतने में सफल रही। वहीं सगड़ी में 53059 वोट के साथ सपा दूसरे स्थान पर रही। मुबारकपुर में सबसे ज्यादा 67849 वोट हासिल कर बसपा पहले नंबर पर रही। आजमगढ़ में नौ बार के विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के रहते सपा को मात्र 68579 मत मिला और वह दूसरे नंबर पर थी। मेंहनगर की विधायक पूजा सरोज भी अपने वोटों को सहेज नहीं पाईं यहां सपा को 62365 वोट मिला। मुबारकपुर, गोपालपुर को छोड़ दिया जाय तो बाकी की तीन सीटों पर बीजेपी नंबर एक रही।

 


विधानसभावार प्रत्याशियों को मिले मत

प्रत्याशी……………………………………..गोपालपुर……सगड़ी……मुबारकपुर…..आजमगढ़…मेंहनगर
-दिनेश लाल यादव निरहुआ……………..59854………..59278…..51670……….74976……66654

-धर्मेंद्र यादव………………………………61150………..53059…..58684……….68579……62365
-शाह आलम उर्फ गुड्डूु जमाली…………48389…………48781…..67849……….49107…..51980

-अमरावती…………………………………386……………316………344…………..271………..424
-जयनाथ चौहान…………………………..328…………….372………434…………..308………..510

-धीरज श्रीवास्तव………………………….565…………….608………555…………..566………..740
-रविंद्र नाथ शर्मा…………………………..676…………….488………383………….419…………631

-सरवर अली………………………………343……………..318………254……………194………..410
-अंबरीष कुमार विजयता………………….291……………..380………273…………….185……….385

-पंकज कुमार यादव………………………253………………242……..186……………..167……….400
-रमाकांत यादव……………………………605………………446……..378…………….276……….827

-राजीव तलवार……………………………555……………….467……..465…………….513………549
-वीरेंद्र कुमार निषाद………………………585……………….410………393…………….422………567

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो