धर्मेंद्र यादव ने कहा कि आजमगढ़ ऐतिहासिक समाजवादी सरजमी के बारे में नेता जी कहते हैं कि इटावा दिल है तो आजमगढ़ धड़कन। आजमगढ़ ने हमेशा समाजवादी विचारधारा को ताकत देने का काम किया है। ऐसे आजमगढ़ की खिदमत का मौका मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आजमगढ़ का विकास हमेशा सपा की प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी। अखिलेश के आजमगढ़ सीट छोड़ने के सवाल पर पूर्व सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आजमगढ़ की जनता से पूछकर यह निर्णय लिया था। कारण कि सवाल प्रदेश के किसानों, गरीबों, पिछड़ों के हितों के लिए विधानसभा में बैठकर लड़ने का था। इस काम को वे बाखूबी कर रहे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को मजबूत प्रतिद्वंद्वी मानने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई झूठ की बुनियाद पर टिकी विचारधारा वाली पार्टी से है। चुनाव आए तो महंगाई खत्म और बीतने के बाद घरों में पड़ी साइकिल एवं इलेक्ट्रानिक्स सामानों तक के हिसाब लेने लगते हैं। जनता इनके मंसूबों को अच्छी तरह समझ गयी है। चुनाव में इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठों की पार्टी है। पिछले पांच साल में इन्होंने एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसे गिना सकें। यही वजह है कि जनता को भयभीत किया जा रहा है। इनके खिलाफ अगर कोई आवाज उठाये तो उसे कुचलने की कोशिश की जा रही है। इस चुनाव में बीजेपी तीसरे स्थान पर रहेगी।