scriptदिनेश सिंह के हाथ में माध्यमिक शिक्षा संघ की कमान, पंकज सिंह बने जिला मंत्री | Dinesh Singh became President of Madhymik Shiksha Sangh news in Hindi | Patrika News

दिनेश सिंह के हाथ में माध्यमिक शिक्षा संघ की कमान, पंकज सिंह बने जिला मंत्री

locationआजमगढ़Published: Dec 10, 2017 06:27:19 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

दिनेश सिंह को निर्विरोध जिलाध्यक्ष, पंकज कुमार सिंह को जिलामंत्री, तारिक एजाज को कोषाध्यक्ष, इंद्रजीत राम को आय-व्यय निरीक्षक निर्वाचित किया गया ।

Madhyamic Shiksha sangh

माध्यमिक शिक्षा संघ

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (रामजन्म सिंह गुट) के जिला इकाई का चुनाव रविवार को नगर के वेस्ली इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। इसमें दिनेश प्रताप सिंह अध्यक्ष और पंकज सिंह जिला मंत्री चुने गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्वांह्न 10 बजे से जिला कार्य समिति के पदाधिकारियों का नामांकन प्रारंभ हुआ। जिलाध्यक्ष के पद के लिए दिनेश प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष के पद के लिए तारिक एजाज, जिलामंत्री के लिए पंकज कुमार सिंह, आय व्यय निरीक्षक के पद के लिए इंद्रजीत राम, मीडिया प्रभारी के लिए श्रवण कुमार यादव ने नामांकन किया।
चुनाव अधिकारी डा. राजेन्द्र यादव ने बताया कि सभी पदों पर एक नामांकन होने के कारण दिनेश प्रताप सिंह को निर्विरोध जिलाध्यक्ष, पंकज कुमार सिंह को जिलामंत्री, तारिक एजाज को कोषाध्यक्ष, इंद्रजीत राम को आय-व्यय निरीक्षक श्रवण यादव को मीडिया प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दिया कि कार्यसमिति के उपाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री तथा सदस्यों का चुनाव गुणवत्ता व सक्रियता के आधार पर यथाशीध्र कर लें ताकि संगठन को मजबूती मिल सके। शेर बहादुर सिंह यादव को प्रदेशीय कोषाध्यक्ष चुने जाने पर सदन ने माल्यार्पण कर उन्हें बधाईयां दी।
चुनाव घोषणा के बाद आगामी 17 व 18 जनवरी 2018 को टाउन इंटर कालेज मोहम्मदाबाद गोहना में होने वाले प्रांतीय सम्मेलन के लिए सहायता धनराशि भी विगत वर्षो की भांति निर्धारित की गई। अंत में चुने गये नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति अपने दायित्वों के प्रति सचेत रहते हुए निष्ठा एवं ईमानदारी से शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं को निस्तारित कराने का संकल्प लिया। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकां की समस्याओं के निस्तारण के लिए मैं सदैव खड़ा रहूंगा और संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करूंगा।
इस मौके पर श्यामनरायन सिंह, शेरबहादुर सिंह यादव, वीरेंद्र सिंह, जीत बहादुर यादव, मिर्जा अफजल बेग, दिलशाद अहमद, गंगा प्रसाद पांडेय, अशोक सिंह, दिनेश यादव, हेमराज, अतुल कुमार, कतवारू सिंह, नरेंद्र सिंह, पंकज राय, वेदप्रकाश, शिववंश सिंह, ओंकार, मोहम्मद रजा, महमूद अहमद, फरहान, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डा अनिल कुमार सिंह, राजबहादुर सिंह, लुकमान अहमद, रणवीर सिंह , फिरंगी राम, रामधनी राम, सूर्यप्रकाश सिंह, हरिश्चन्द्र राम, अवधनरायन सिंह, अमीर हैदर, रिफत खान, मोहम्मद सालिम खान, बेलाल अहमद आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो