scriptUP Board Result 2020 : हाईस्कूल में टॉप-10 में शामिल हो रिषभ ने बचाई आजमगढ़ की लाज | District topper rishabh Singh obtained 68.59 marks in board exam | Patrika News

UP Board Result 2020 : हाईस्कूल में टॉप-10 में शामिल हो रिषभ ने बचाई आजमगढ़ की लाज

locationआजमगढ़Published: Jun 27, 2020 04:32:44 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

– UP Board Result 2020 : इंटर में कोई भी छात्र टाप-30 में भी नहीं बना पाया जगह- हाईस्कूल में 83.52 प्रतिशत तथा इंटर में केवल 68.59 प्रतिशत परीक्षार्थी ही परीक्षा में हुए सफल

UP Board Result 2020 : हाईस्कूल में टॉप-10 में शामिल हो रिषभ ने बचाई आजमगढ़ की लाज

UP Board Result 2020 : हाईस्कूल में टॉप-10 में शामिल हो रिषभ ने बचाई आजमगढ़ की लाज

आजमगढ़. इंतजार की घड़ी समाप्त हुई और माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 परिणाम शनिवार की दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया। बोर्ड परीक्षा में जिले के छात्रों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। हाईस्कूल में रिषभ सिंह ने टाप-10 में जगह बनाकर जिले की लाज बचा ली। इंटर में जिले का कोई छात्र टाप-30 में भी जगह नहीं बना पाया।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के 192146 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाई स्कूल के 106831 परीक्षार्थी थे जिसमें जिसमें 56639 छात्र व 50192 छात्राएं थी लेकिन अंतिम समय पर 12629 ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में 94202 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 83.52 प्रतिशत परीक्षार्थी यानी 78675 परीक्षार्थी ही परीक्षा पास कर सके। 15525 परीक्षार्थी परीक्षा में फेल हुए। रिषभ सिंह ने प्रदेश में छठा स्थान हासिल किया।
इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 85315 ने पंजीकरण कराया था जिसमें 44102 छात्र व 41213 छात्राएं थी। इसमें 7290 ने परीक्षा छोड़ दी थी। परीक्षा में 78025 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इंटर का परीक्षाफल 68.59 प्रतिशत रहा। 53517 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल रहे जबकि 24508 के हाथ असफलता लगी। हाईस्कूल में आजमगढ़ प्रदेश में 42वें स्थान पर रहा जबकि इंटर में 66वें स्थान पर संतोष करना पड़ा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के घर जश्न का माहौल रहा जबकि अनुत्तीर्ण छात्रों के साथ ही अभिभावक भी निराश देखे।

ट्रेंडिंग वीडियो