scriptजिला अस्पताल में सफाई चाक-चौबंद, डॉक्टर रहे नदारद | DM arrives at Azamgarh district hospital on casual inspection | Patrika News

जिला अस्पताल में सफाई चाक-चौबंद, डॉक्टर रहे नदारद

locationआजमगढ़Published: Apr 03, 2018 07:39:40 am

Submitted by:

Sunil Yadav

डीएम के औचक निरीक्षण में खुली अस्पताल की पोल

आजमगढ़. जनपद में सोमवार को शुरू हुए स्वच्छता अभियान की पहल करते हुए जिला अस्पताल पहुंचे नवागत जिलाधिकारी मंडलीय/ जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था तो चाक-चौबंद मिली लेकिन अस्पताल के चिकित्सक नदारद रहे। डीएम के औचक निरीक्षण की जानकारी पाकर अस्पताल में तैनात चिकित्सक हांफते हुए ड्यूटी पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मिले दो चिकित्सकों को देख डीएम ने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पर तंज भी कसा।
यह भी पढ़ें
आजमगढ़ में दलित आंदोलन के दौरान हिंसा, BJP नेता की गाड़ी तोड़ी, महिलाओं बच्चों समेत कई घायल


नगर के मातबरगंज स्थित बड़ा गणेश मंदिर से स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए नवागत जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने नगर की गलियों में घूमकर गांधीगिरी की तर्ज पर लोगों को गुलाब के फूल वितरित किया। उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी किया साथ ही घर के आस-पास साफ-सफाई रखने की सलाह दी।
इसके बाद सुबह करीब आठ बजे जिलाधिकारी अस्पताल का निरीक्षण करने वहां पहुंच गए। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण की जानकारी पाकर अपने आवास में मौजूद चिकित्सक डाक्टर राजनाथ एवं नेत्र रोग चिकित्सक डाक्टर बी राम भी अस्पताल पहुंच गए। जिलाधिकारी ने दोनों चिकित्सकों से अन्य चिकित्सकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक डाक्टर जी एल केसरवानी भी मौके पर पहुंच गए।
अस्पताल में सफाई की व्यवस्था देख डीएम ने संतोष व्यक्त किया। साथ ही अन्य कमियों को देख उन्होंने एसआईसी (प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक) को आवश्यक निर्देश दिए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति देख जिलाधिकारी ने व्यंग कसते हुए अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि शायद चिकित्सक अस्पताल में राउंड लगा रहे होंगे। जिला अधिकारी के मुख से यह बात सुन एसआईसी को कोई जवाब देते नहीं सूझा। वही अस्पताल में मौजूद दोनों चिकित्सक व अन्य कर्मचारी बगले झांकते नजर आए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो