scriptED fear on Mafia Mukhtar close friends Relatives from CA to builder sick | माफिया मुख्तार के करीबियों पर ईडी का खौफ, रिश्तेदार, सीए से लेकर बिल्डर तक नोटिस के बाद बीमार | Patrika News

माफिया मुख्तार के करीबियों पर ईडी का खौफ, रिश्तेदार, सीए से लेकर बिल्डर तक नोटिस के बाद बीमार

locationआजमगढ़Published: Nov 12, 2022 09:34:33 am

Submitted by:

Ranvijay Singh

माफिया मुख्तार अंसारी और उसके गुर्गे और रिश्तेदारों पर ईडी का खौफ साफ दिख रहा है। ईडी जिसे भी पूछताछ के लिए बुला रही है वह बीमार हो जा रहा है। मुख्तार के साले के बाद अब सीए और बिल्डर भी बीमारी के बहाने ईडी से बचने की कोशिश में लगे हैं।

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज होने के बाद परिवार और करीबियों की बेचैनी बढ़ गई है। हर कोई खुद को ईडी का सामना होने से बचाने की कोशिश में जुटा है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन जारी होते ही मुख्तार के करीबी बीमार होने लगे हैं। कोई कस्टडी में आने के बाद बीमार हुआ तो कोई समन मिलने के बाद ही अस्पताल पहुंच गया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद अवैध संपत्तियों को अटैच किया जाएगा। इससे लोगों की बेचैनी और बढ़ गई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.