बता दें कि वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ संसदीय सीट से सांसद चुने गए थे। विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। चुनाव प्रक्रिया चल रही है। 23 को मतदान और 26 जून को मतगणना होगी। उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला पांच विधानसभाओं के 18,38,327 मतदाताओं को करना है।
क्षेत्र के कुल मतदाताओं में 9,70,271 पुरुष और 8,68,012 महिला मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उसके द्वारा बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर से ही मतदान करने की छूट प्रदान की गई है। ऐसे मतदाताओं से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां उनके घर जाकर मतदान कराएंगी। वहीं अगर जनपद में 80 से ऊपर के मतदाताओं की स्थिति देखें तो इनकी कुल संख्या 38,223 है।
वहीं जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 12,876 है। डीएम के निर्देश पर घर से मतदान करने के लिए सहमति पत्र भरवाए गए है। जिसमें 80 से ऊपर के मात्र 496 बुजुर्गों ने घर से मतदान करने की सहमति दी। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की बात करें तो 97 मतदाता घर से मतदान करने पर सहमति प्रदान की। विधानसभावार बुजुर्ग मतदाताओं की स्थिति पर गौर करें तो गोपालपुर में 5600 से 77, सगड़ी में 6008 से 84, मुबारकपुर में 9262 से 13, आजमगढ़ में 8964 से 150 तथा मेंहनगर में 8389 से 54 मतदाताओं ने घर से मतदान की सहमति प्रदान की है।
बात करें दिव्यांग मतदाताओं की तो गोपालपुर में 2869 से 14, सगड़ी में 3570 से 21, मुबारकपुर में 1981 से 32, आजमगढ़ में 1930 से 22 तथा मेंहनगर में 2526 मतदाताओं में से 6 ने घर से मतदान की सहमति दी है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग की ओर से बुजुर्ग, अशक्त और दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। इकसे लिए ऐसे मतदाताओं की सहमति पूछी गई। जिसमें कुल 496 बुजुर्ग और 97 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान की सहमति दी है। पोलिंग पार्टियां इनके घर जाकर मतदान कराएंगी।