scriptप्रेक्षक ने राजनीतिक दलों को दी ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी | Election Commission provide EVM and VVPAT knowledge to political party | Patrika News

प्रेक्षक ने राजनीतिक दलों को दी ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी

locationआजमगढ़Published: May 10, 2019 09:32:14 pm

Submitted by:

Devesh Singh

अधिकारियों को दिया सूची दलों को उपलब्ध कराने का निर्देश

Meeting

Meeting

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के मा0 सामान्य प्रेक्षक अभिषेक चन्द्रा व जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभावार ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट का रिजर्व रखने हेतु ईवीएम तथा वीवीपैट का सप्लीमेन्ट्री प्रथम रैण्डमाइजेशन साफ्टवेयर के माध्यम से किया गया।
सामान्य प्रेक्षक अभिषेक चन्द्रा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जनपद में आज प्रचार बन्द हो रहा है, इसमें आप सभी लोग सहयोग दें। उन्होने डीआईओ एनआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि विधान सभावार जिस ईवीएम तथा वीवीपैट की सप्लीमेन्ट्री प्रथम रैण्डमाइजेशन किया जा रहा है, उसकी सूची राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कमिशनिंग के दौरान ईवीएम तथा वीवीपैट जो खराब हैं, उसकी भी सूची राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें।
उन्होने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदान के दिन कहीं कोई समस्या आ रही है तो उसकी सूचना अपने संबंधित एआरओ तथा आरओ या मेरे स्वयं के मोबाइल नम्बर-8887148942 पर भी अवगत करा सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि विधान सभावार ईवीएम तथा वीवीपैट जो रिजर्व रखे जा रहे हैं, उसमें से मतदान के दिन संबंधित विधान सभा क्षेत्र में मतदेय स्थलों पर ईवीएम तथा वीवीपैट में खराबी होने पर बदला जायेगा। मॉकपोल के दौरान किसी भी ईवीएम मशीन मे खराबी आती है तो ईवीएम तथा वीवीपैट बदली जायेगी, यदि वीवीपैट खराब होती है तो सिर्फ वीवीपैट बदला जायेगा। खराब हुए ईवीएम मशीन तथा वीवीपैट का स्ट्रांग रूम रखा जायेगा। इस अवसर पर एडीआईओ एनआईसी चन्दन यादव, डीआईओ डॉ. जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो