scriptलोकसभा चुनाव में लगेंगे छोटे-बड़े 1,982 वाहन | Election commission use 1982 vehicle in two seat election | Patrika News

लोकसभा चुनाव में लगेंगे छोटे-बड़े 1,982 वाहन

locationआजमगढ़Published: Apr 20, 2019 06:14:46 pm

Submitted by:

Devesh Singh

छठवें चरण में जिले की दोनों संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। 23 अप्रैल तक नामांकन, 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच व 26 को वापसी होगी

vehicle

vehicle

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। छठवें चरण में जिले की दोनों संसदीय सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी तेज हो गई है। 23 अप्रैल तक नामांकन, 24 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच व 26 को वापसी होगी और 12 मई मतदान की तिथि निर्धारित है। इसी के साथ दोनों संसदीय सीटों के 2,305 मतदान केंद्रों के 3,943 बूथों तक पोलिग पार्टियों को ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। छोटे-बड़े सहित कुल 1,982 वाहन लगेंगे।

नोडल अधिकारी वाहन/ उप जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरुप्रसाद गुप्ता ने बताया कि पोलिग पार्टियों के लिए कुल 963 बड़े वाहन लगेंगे। इसमें कई वाहनों पर तीन से छह पोलिग पार्टियां जाएंगी। इसके अलावा एक विधानसभा क्षेत्र में दो के हिसाब से 20 और एक तहसील के हिसाब से 16 सहित कुल 36 वाहन रिजर्व में रहेंगे। बताया कि पोलिग पार्टियों के लिए बड़े वाहनों में 553 स्कूली बसों का इंतजाम किया जा रहा है। शेष ट्रकों का अधिग्रहण सुनिश्चित कर लिया गया है। इसके अलावा फोर्स के लिए पुलिस विभाग को 14 मिनी बस और जोनल, सेक्टर और सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों लिए छोटे वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही पुलिस व माइक्रो आब्जर्वर टीम के लिए भी वाहन अधिग्रहित कर लिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो