scriptपूरा होगा सपना, 2021 में आजमगढ़ रूट पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन | Electric engine train will run on Azamgarh route in 2021 | Patrika News

पूरा होगा सपना, 2021 में आजमगढ़ रूट पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन

locationआजमगढ़Published: Dec 27, 2020 07:00:55 am

मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने आजमगढ़ सहित कई रेलवे स्टेशनों का किया निरीक्षण
निर्माण कार्य के चलते अभी पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की संभावना नहीं
टिकट काउंटर और यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने का दिया निर्देश

azamgarh news

आजमगढ़ रेलवे स्टेशन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विजय कुमार पंजियार ने शनिवार को जिले के कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम आदमी से बात कर उनकी समस्या भी जानी। आश्वासन दिया कि 2021 में फेफना-शाहगंज वाया आजमगढ़ रेलवे लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी। उन्होंने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण परियोजनाओं में और तेजी लाने का निर्देश दिया।

मऊ होते हुए आजमगढ़ पहुंचे डीआरएम ने दोहरीकरण व विद्युतीकरण परियोजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। आजमगढ़ में स्टेशन पर परिचालन व्यवस्था, संरक्षा से जुड़े उपकरणों यथा रिले रूम, बैट्री रूम, डीजल जनरेटर, कोविड-19 के विभिन्न मानकों के अनुपालन के बाबत प्लेटफार्मों, प्रवेश एवं निकास मार्ग, स्टेशन पर उपलब्ध विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 तक शाहगंज-फेफना वाया आजमगढ़ का विद्युतीकरण पूर्ण हो जाएगा। इसके बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी। डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने ठंड एवं कोहरे के मौसम से उत्पन्न कम दृश्यता के माहौल में संरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संतोष शुक्ला आदि उपस्थित थे। इसी क्रम कें उन्होंने सरायमीर व खोरासन रोड रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो