scriptबारिश से मिली राहत तो दगा दे गयी बिजली | Electricity department fail in Monsoon season in Azamgarh | Patrika News

बारिश से मिली राहत तो दगा दे गयी बिजली

locationआजमगढ़Published: Jun 22, 2019 07:32:44 pm

Submitted by:

Devesh Singh

झमाझम बारिश से जहां आमजन राहत महसूस कर रहा है वहीं बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है।

Electricity

Electricity

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह

आजमगढ। झमाझम बारिश से जहां आमजन राहत महसूस कर रहा है वहीं बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। न रात में बिजली मिल रही है और न ही दिन में। बिजली की आंख मिचौली से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। क्षेत्र में फूलपुर विद्युत स्टेशन से पावर सप्लाई की जाती है जो रेड़हा पावर हाउस को जाती है। वहीं से अहरौला के पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई होती है। इसमें तीन सर्किल रूट बनाया गया है। अहरौला, कप्तानगंज व अतरौलिया, जबकि सबसे बड़ा सर्किल अहरौला का है। बरसात का समय आ गया है, पेड़ों की छंटाई नहीं की गई जिसके चलते बार-बार बिजली व्यवस्था में बाधा बन रही है। वर्षों से लगे जर्जर पोल और तार की की बिगड़ी व्यवस्था सप्लाई को सही रूप से चलाने में बाधा बन रही है। उधर बिजली कटौती से जहां किसान त्रस्त हैं वहीं व्यापारी पूरी तरह मार खा रहे हैं। एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली कटौती का आलम बराबर पर चल रहा है। इसे लेकर जनता में काफी आक्रोश है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो