महिला अस्पताल में बालाजी इंटरप्राइजेज द्वारा दूध की आपूर्ति की जाती है। कंपनी रोजाना मदर डेयरी ब्रांड का पैकेट बंद दूध मरीजों को आपूर्ति करती है। 250 ग्राम दूध का मूल्य 10 रुपये है। बुधवार को मरीजों को 11 जनवरी 2022 का पैक्ड दूध वितरित कर दिया गया। जबकि वह एक महीने पहले ही एक्सपायर हो गया था। एक्सपायर के बारे में जानकारी होने के बाद भी यह दूध 40 मरीजों में वितरित किया गया। मरीजों ने जब एक्सपायर दूध देखा तो हंगामा शुरू कर दिये। वहीं मामला संज्ञान में आने पर जिला प्रशासन ने सीएमएस से रिपोर्ट तलब की है।
सीएमएस राशिद इमामुद्दीन ने बताया कि कंपनी का दोष सिद्ध होने पर ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। मामले की जांच बैठा दी गई है। कंपनी को पांच महीने पहले टेंडर आवंटित किया गया था। फर्म से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सहायक नर्सिंग अधीक्षक समेत पांच कर्मचारियों से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रसव के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती महिलाओं को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए दूध का वितरण कराती है। इसके तहत बलिया जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूध देने का ठेका बालाजी इंटरप्राइजेज को दिया गया था। ठेकेदार द्वारा जिला महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट का दूध दे दिया गया। दस रुपये का लगभग 200 एमएल का यह पैकेट चर्चा का विषय बना हुआ है।