scriptलॉकडाउन में दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर करा लिया फर्जी बैनामा, डीएम तक पहुंचा मामला | Fake bainama made from other person in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर करा लिया फर्जी बैनामा, डीएम तक पहुंचा मामला

locationआजमगढ़Published: Jun 29, 2020 09:39:08 pm

Submitted by:

Neeraj Patel

– पीड़ितों ने ज्ञापन सौंप मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की- उप निबंधक पर भी लगाया मिलीभगत का आरोप

लॉकडाउन में दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर करा लिया फर्जी बैनामा, डीएम तक पहुंचा मामला

लॉकडाउन में दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर करा लिया फर्जी बैनामा, डीएम तक पहुंचा मामला

आजमगढ़. कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में उपनिबंधक की मिली भगत से भूमि के फर्जी बैनामे का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ितों ने फर्जी व्यक्ति और आधार कार्ड का उपयोग कर भूमि के गलत ढंग से बैनामे का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र स्व गुलाब सिंह ने बताया कि मेरा आराजी गाटा संख्या 202 रकबा 0.737 हेक्टेयर व गाटा संख्या 345 रकबा 0.8160 हेक्टेयर तथा गाटा संख्या 346 रकबा 1.7550 हेक्टेयर जो कि आजमगढ़ वाया फैजाबाद राजमार्ग और उसके आसपास स्थित हैं। उक्त भूमि पर लालजी सिंह पुत्र स्व गुलाब सिंह सह खातेदार हैं।

पीड़ित ने अपने जीवन पर 9 कमरे का निर्माण कराया है। उक्त भूमि पर रितेश पाण्डेय पुत्र राकेश पाण्डेय निवासी ग्राम मोहिसिनपुर मंसूरपुर थाना मालीपुर जिला अम्बेडकर नगर विद्यालय निर्माण कराना चाहते है। उन्होंने कई बार भूमि के बैनामे का दबाव बनाया लेकिन पीड़ित ने इनकार कर दिया।

पीड़ित का आरोप है कि कुछ समय बाद उक्त सम्पूर्ण हिस्से को रितेश पाण्डेय पुत्र राकेश पाण्डेय ने साजिश के तहत लगभग 7.5 बीघा को स्वयं रितेश पाण्डेय व उनके गैंग के बाहुबली नरेन्द्र मोहन सिंह उर्फ संजय सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ग्राम हसवर थाना हसवर जिला अम्बेडकर नगर व सहेंद्र प्रताप वर्मा पुत्र राजाराम वर्मा निवासी ग्राम-मोहल्ला शास्त्रीनगर जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर, दानबहादुर यादव पुत्र जगरनाथ यादव निवासी ग्राम सुरजूपुर थाना-कोतवाली जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर, योगेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र जोखू यादव निवासी शिवम कॉलोनी जलालपुर अम्बेडकर नगर आदि ने उपनिबंधक बुढ़नपुर के साथ मिलीभगत कर उसके स्थान पर फर्जी व्यक्ति खड़ाकर एवं फर्जी आधार कार्ड लगाकर 17 जून 2020 को भूमि का बैनामा करा लिया। जबकि उसे और उसके भाई को इसकी जानकारी तक नहीं हुईं अब उक्त लोग भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं और तरह तरह की धमकी दे रहे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो