scriptविधवा के साथ किया यह काम और दी धमकी भी… | Fictitious land tenure in Azamgarh | Patrika News

विधवा के साथ किया यह काम और दी धमकी भी…

locationआजमगढ़Published: Nov 29, 2017 10:56:50 pm

मृत व्यक्ति की जगह किसी और को सामने कर करा लिया जमीन का बैनामा

आजमगढ़

आजमगढ़

आजमगढ़. सरायमीर थाने की पुलिस ने मृतक व्यक्ति के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर जमीन का बैनामा करा लेने वाले नामजद दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है। सरायमीर कस्बे से सटे नरौली ग्राम निवासी व क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य शिव कुमार यादव उर्फ बबलू के पिता श्यामदेव यादव ने क्षेत्र की रहने वाली विधवा यह अरुण निशा की जमीन अपने नाम बैनामा कराया था। उक्त बेशकीमती जमीन पर सरायमीर कस्बे के नई बाजार निवासी शेर अफगान उर्फ नाटे वह उसके पिता जाफर अली की निगाह घड़ी और दोनों पिता-पुत्र जमीन को हथियाने की फिराक में लग गए।
आरोप है कि पिता पुत्र ने विधवा जहरीली अरुण निशा के मृत पति के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को खड़ा कर फर्जी तरीके से भूमि का बैनामा अपने नाम करा लिया मामला नयायालय में विचाराधीन रहा। साक्ष्य प्रस्तुत न कर पाने पर फैसला भी श्यामदेव यादव के पक्ष में आ गया। इसके बाद आरोपी पिता-पुत्र ने जनपद के एक कुख्यात अपराधी के गुर्गे अजीत यादव जो इन दिनों देवरिया जिला कारागार में बंद है। उससे फोन पर पीड़ित पक्ष को जान से मारने की धमकी दिलाई, साथ ही अपराधी द्वारा पीड़ित पक्ष को इस मामले से हट जाने को कहा गया। मामले को संज्ञान में आते ही जनपद की क्राइम ब्रांच भी सतर्क हो गई। क्राइम ब्रांच की टीम कई दिनों तक सरायमीर क्षेत्र में भ्रमण करती रही। सूत्रों के अनुसार सरायमीर क्षेत्र के रहने वाले लगभग दर्जनभर लोग गैर जनपदों की जेलों में निरुद्ध कुख्यात अपराधियों से फोन पर संपर्क में बने रहते हैं, जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है। मंगलवार को सरायमीर थाने में पीड़ित श्यामदेव यादव की तहरीर पर स्थानीय कस्बे के नई बाजार निवासी जाफर अली पुत्र शेर अली तथा उसके पुत्र शेर अफगान उर्फ नाटे के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। धमकी के मामले में भी पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो