आजमगढ़

सिलेंडर के पांच अवैध कारोबारियों सहित नौ के खिलाफ एफआईआर, दो गिरफ्तार

गैस एजेंसी के प्रोपराइटर व इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर समेत कुल नौ लोग शामिल हैं

आजमगढ़Mar 22, 2019 / 06:45 pm

Ashish Shukla

गैस एजेंसी के प्रोपराइटर व इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर समेत कुल नौ लोग शामिल हैं

आजमगढ़. शहर के मुकेरीगंज में पटाखा व्यवसायी के यहां विस्फोट व मेंहनगर कस्बे में किराना व्यवसायी के यहां लगी आग के बाद गैस सिलेंडरों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। घटना के दिन बुधवार को देर रात तक मेंहनगर कस्बे में रसोई व व्यावसायिक गैस की अवैध री-फीलिग का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल पांच गैस कालाबाजारियों में से विवेक जायसवाल व राजेंद्र वर्मा दो को धर दबोचा। इस मामले में दो गैस एजेंसी सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ मेंहनगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इससे पूरे कस्बे के अवैध गैस के कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।जिन लोगों पर एफआइआर दर्ज कराई गई है, उसमें कस्बा निवासी राजकुमार वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र कमला वर्मा, इम्तियाज अहमद पुत्र रामसमुझ, त्रिभुवन गुप्ता पुत्र लल्लन गुप्ता, ओंकार चौहान पुत्र खजुरी बाबू व विवेक जायसवाल, देवेंद्र, मकान मालिक अक्षय कुमार, तुषार गैस एजेंसी के प्रोपराइटर व इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर समेत कुल नौ लोग शामिल हैं।
क्षेत्राधिकारी लालगंज, मेंहनगर थाने की पुलिस व एआरओ अनिल यादव, पूर्ति निरीक्षक आनंद यादव के नेतृत्व में टीम ने राजन कुमार वर्मा के दुकान पर छापेमारी की। यहां से 104 घरेलू खाली, 07 घरेलू भरा, 12 खाली छोटे व एक कामर्शियल भरा सिलेंडर व री-फिलिग यूनिट बरामद हुई थी। इसके अलावा 125 लालगंज इंडेन गैस सर्विस के पाए गए। इम्तियाज अहमद के यहां छापेमारी में 14 घरेलू खाली सिलेंडर, 10 घरेलू भरा सिलेंडर, दो कामर्शियल भरा सिलेंडर व साई कृपा गैस एजेंसी व लालगंज इंडेन गैस एजेंसी का 30 पासबुक बरामद किया गया। त्रिभुवन गुप्ता के यहां से आठ कामर्शियल सिलेंडर खाली, 11 घरेलू खाली, 10 घरेलू भरा व 10 छोटा खाली गैस सिलेंडर बरामद हुआ था। ओंकार चौहान के यहां से 05 खाली घरेलू सिलेंडर, एक खाली कामर्शियल सिलेंडर बरामद किया गया था। इसी प्रकार विवेक जायसवाल के यहां से 24 खाली सिलेंडर, दो भरे सिलेंडर, नौ री-फिलिग यूनिट, 35 छोटा खाली सिलेंडर बरामद किया गया था। इसके अलावा तुषार गैस एजेंसी के 23 पासबुक भी बरामद किए गए थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.