scriptठगी के दो मामलों में दर्ज हुई एफआईआर, चार नामजद | Fir on two swindle case in Up azamgarh | Patrika News

ठगी के दो मामलों में दर्ज हुई एफआईआर, चार नामजद

locationआजमगढ़Published: Jan 23, 2020 06:27:28 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए वसूल लेने तथा रकम वापसी की मांग करने पर जानमाल की धमकी देने का आरोप

demo pic

Demo pic

आजमगढ़. जनपद के रानी की सराय व पवई थाने में बुधवार को जालसाजी की शिकार हुई महिला सहित दो लोगों ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के बीबीपुर ग्राम निवासी बृजराज सिंह पुत्र संतू सिंह ने क्षेत्र के घाटीपट्टी ग्राम निवासी रामअवतार सिंह पुत्र हरदत्त सिंह के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए वसूल लेने तथा रकम वापसी की मांग करने पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उक्त मामला रानी की सराय थाने में न्यायालय के आदेश पर पंजीकृत किया गया है। इसी क्रम में पवई थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव की रहने वाली उर्मिला देवी पत्नी संतोष कुमार का आरोप है कि बीते वर्ष 5 फरवरी को स्थानीय महुआ ग्राम निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद मजरे सहित दो लोगों ने पीड़िता के पति को विदेश भेजने के नाम पर एक लाख रुपए ले लिए और उन्हें फर्जी वीजा थमा दिया। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित पक्ष ने जब अपने दी गई रकम की मांग की तो विपक्षियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
BY- RANVIJAY SINGH

ट्रेंडिंग वीडियो