आजमगढ़Published: Dec 25, 2021 01:15:30 pm
Ranvijay Singh
कंधरापुर थाना क्षेत्र में ट्रक से टकराने के बाद कार में आग लग गयी। जिससे कार सवार दो लोगों की झुलसकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. कंधरापुर थाना क्षेत्र में आजमगढ़-लखनऊ मार्ग पर अनियंत्रित कार गन्ना लदे ट्रक से टकराने के बाद आग का गोला बन गयी। दुर्घटना में कार सवार दो लोेग जिंदा जल गए। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। घंटों के प्रयास के बाद कार नंबर से किसी तरह मृतकों की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक आग इतनी तेज थी चंद सेकेंड में पूरी कार को चपेट में ले लिया। गेट तोड़ने की कोशिश भी नाकाम रही।