scriptआवास योजना के 15 लाभार्थियों को दी जायेगी पहली किस्त | First Installment will be Distributed between Housing Project Benefici | Patrika News

आवास योजना के 15 लाभार्थियों को दी जायेगी पहली किस्त

locationआजमगढ़Published: Jul 30, 2018 11:47:30 am

आवास योजना में चयनित 15 लाभार्थियों को दी जानी हैं कुल तीन किस्तें।

First Installment will be Distributed

पहली किस्त बांटी जाएगी

आजमगढ़. कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास नव निर्माण के अन्तर्गत नगर निकायों से 15 चयनित लाभार्थियों में जिन्हें 3 किस्तें दी जानी है, जिसमें प्रथम किस्त 50 हजार राज्य सरकार से, दूसरी किस्त मकान की नीव पूरा होने पर तथा उसकी जिओ टैगिंग होने के बाद 1.5 लाख केन्द्र सरकार से तथा अन्तिम एवं तीसरी किस्त 50 हजार राज्य सरकार से अनुदान की राशि प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आजमगढ़ के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद किया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयुक्त आजमगढ़ जगत राज, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकार वि/रा बीके गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा डॉ महेन्द्र प्रसाद, बीजेपी जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अखिलेश मिश्र उर्फ गुड्डू, सहायक अभियन्ता प्रधानमंत्री आवास (शहरी) रोमान अहमद, क्लेस्टर हेड अश्वनी कुमार सहित समस्त डूडा कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें

UP भाजपा के सहयोगी दल के विधायक का दर्द, बार-बार कहने पर भी नहीं बनायी जा रही घर तक जाने के लिये सड़क

भारद ने की तिरंगा पार्क की सफाई
आजमगढ़. भारत रक्षा दल द्वारा जनपद में स्थापित महान विभूतियों के प्रतिमाओं व प्रतिमा स्िलां की साफ-सफाई व वृक्षारोपण अभियान के क्रम में रविवार को अभियान के तेरहवें दिन जनपद के नरौली तिराहे पर स्थित तिरंगा पार्क की साफ-सफाई की गयी।
इस अवसर पर पार्क में कदम, हरसिंगार, गुड़हल, गंधराज, छितवन आदि वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर भारत रक्षा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू, अभियान के संयोजक भारत रक्षा दल के मण्डल अध्यक्ष मोहम्मद अफजल, निशीथ रंजन तिवारी, जावेद अंसारी, आशीष मिश्रा, रामजनम निषाद, डा धीर श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या, धर्मवीर विश्वकर्मा, रामाशीष विश्वकर्मा, विनोद चौहान, नारायण श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, नसीम अहमद, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
By Ran Vijay Singh
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो