scriptयूपी में इस बीमारी ने मचाई तबाही, छह नए मरीज मिले, पांच रेफर | Five more people hospitalised due to Jaundice in Up azamgarh | Patrika News

यूपी में इस बीमारी ने मचाई तबाही, छह नए मरीज मिले, पांच रेफर

locationआजमगढ़Published: Feb 21, 2019 03:25:46 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक करने तथा बचाव, दवा व खाद्य पदार्थों के सैंपल ले रही है ।

 Jaundice in Up azamgarh

पीलिया की बीमारी नियंत्रण से बाहर

आजमगढ़. नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में पिछले 41 दिनों से दूषित पानी की वजह से फैली पीलिया की बीमारी नियंत्रण से बाहर हो गई है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि लगातार स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य विभाग की टीम लोगों को जागरूक करने तथा बचाव, दवा व खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके बाद भी पीलिया पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।

डिप्टी सीएमओ मनीष शाह बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और वहां भर्ती मरीजों से मिल उन्हें ज्यादा से ज्यादा आराम करने की सलाह दी। साथ ही तली-भुनी चीजों का परहेज करने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का सुझाव पानी उबला व क्लोरीनयुक्त पीने को कहा। बुधवार 41वें दिन सीएचसी में 37 लोगों की पीलिया की जांच की गई, जिसमें छह पीलिया के नए मरीज पाए गए। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन शाम होते-होते पांच की हालत गंभीर हो गई जिन्हें चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
नए मरीजों में पुरारानी निवासी 17 वर्षीय मोहम्मद शाहिद पुत्र रेयाजुद्दीन, इस्लामपुरा निवासी 14 वर्षीय रिफहत पुत्री गुलाम सरवर, शाहमुहम्मदपुर निवासी 17 वर्षीय तरन्नुम पुत्र दुलारे, नूरपुरबुतात निवासी 30 वर्षीय राजन पुत्र कैलाश एवं पुरारानी निवासी 12 वर्षीय हसन मुसन्ना पुत्र गुलाम व 17 वर्षीय जाहिद पुत्र रमजान बताए गए हैं। इसमें मोहम्मद शाहिद, रिफहत, तरन्नुम, राजन व जाहिद की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरबी चौहान ने मोहल्ले में कैंप लगाकर लोगों को खान-पान एवं रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने के लिए सलाह दी। आठ घरों से पानी की जांच को सैंपल लिए गए। सात जगह क्लोरीन की मात्रा कम पाई गई। इस मौके पर डॉ. अफजाल अहमद, अमूल श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, ऋषिकेश चौहान, इसरार अहमद थे।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो