Azamgarh News: चेहल्लुम के जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, खौलते तेल में गिरने से पांच लोग झुलसे
आजमगढ़Published: Sep 08, 2023 05:42:31 am
आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार में जलेबी छानने के लिए रखे खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से पांच लोग झुलस गए।
हादसा उस समय हुआ जब चेहल्लुम का जुलूस निकल रहा था लोग तजिए के जुलूस के साथ जा रहे थे। भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण लोगों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। जिससे सड़क के किनारे रखे हुए खौलते तेल के कढ़ाई में गिरकर पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।


sp azamgarh
आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार में जलेबी छानने के लिए रखे खौलते तेल की कढ़ाई में गिरने से पांच लोग झुलस गए।
हादसा उस समय हुआ जब चेहल्लुम का जुलूस निकल रहा था लोग तजिए के जुलूस के साथ जा रहे थे।भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण लोगों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। जिससे सड़क के किनारे रखे हुए खौलते तेल के कढ़ाई में गिरकर पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए।