scriptटोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान 2.09 लाख बरामद | Flying Squad seized 2.09 lakh cash in Azamgarh | Patrika News

टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान 2.09 लाख बरामद

locationआजमगढ़Published: Apr 20, 2019 09:18:27 pm

Submitted by:

Devesh Singh

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब अतरौलिया के लोहरा टोल प्लाजा के समीप सघन तलाशी कर एक व्यापारी को 2.09 लाख रुपये के साथ पकड़ा।

Cash

Cash

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह

आजमगढ़। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब अतरौलिया के लोहरा टोल प्लाजा के समीप सघन तलाशी कर एक व्यापारी को 2.09 लाख रुपये के साथ पकड़ा। तलाशी के दौरान व्यापारी रुपये का कागजात नहीं दिखा सका। इस पर टीम ने सारे रुपये अपने कब्जे में ले लिया और मुख्य कोषाधिकारी विजय शंकर को सौंप दिया। मुख्य कोषाधिकारी ने धनराशि को सीज कर कोषागार के डबल लाक में डाल दिया।

उड़नदस्ता प्रभारी, अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह व मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश शुक्ला, विनोद कुमार यादव की टीम ने आजमगढ़-अंबेडकरनगर बार्डर पर लोहरा टोल के पास कैंप कर सघन तलाशी ले रही थी। इस दौरान बाइक से आता हुआ व्यापारी जहानागंज के कोल्हूखोर निवासी सुदर्शन यादव दिखाई दिया। उसके बाइक की तलाशी ली गई तो उसके बाद से एक लाख नौ हजार रुपये बरामद किया। बरामद धनराशि का डिटेल नहीं दिखा सका। उसने बताया कि वह कपड़े का व्यापारी है। आस-पास के व्यापारियों ने कलेक्शन करने के लिए लिए गए थे। पूछने पर बताया कि धनराशि का कोई लेखा-जोखा उसके पास नहीं है। इस पर टीम ने उसे सीज कर दिया हे। अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार चेकिग के दौरान हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एसआई सौरभ सिंह, एसआई कृष्ण नंद यादव, कांस्टेबल दिनेश गुप्ता, सत्येंद्र यादव, पिटू साहनी, सुशील वर्मा आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो