आजमगढ़

विदेश भेजने के नाम पर की डेढ़ लाख ठगी

मुबारकपुर क्षेत्र के निवासी दो सगे भाइयों ने विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी कर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये हड़प लिया। इस संबंध में पीड़ित ने आरोपित सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसपी ग्रामीण से गुहार लगाई।

आजमगढ़Mar 25, 2019 / 08:44 pm

Devesh Singh

Fraud

रिपोर्ट-रणविजय सिंह
आजमगढ़। मुबारकपुर क्षेत्र के निवासी दो सगे भाइयों ने विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी कर एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपये हड़प लिया। इस संबंध में पीड़ित ने आरोपित सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए एसपी ग्रामीण से गुहार लगाई। एसपी ग्रामीण ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश मुबारकपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक को दिया।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गूजरपार गांव निवासी बल्लू चौबे पुत्र कामता चौबे का आरोप है कि मुबारकपुर क्षेत्र के नयापुरा चकसिकठी गांव निवासी महेंद्र चौहान व परविदर चौहान पुत्रगण सर्वजीत चौहान ने विदेश के एक कंपनी में नौकरी का वीजा दिलाने का झांसा देकर छह मार्च 2018 को एक लाख 50 हजार रुपये के साथ ही उसका पासपोर्ट भी ले लिया। तीन माह बाद दोनों भाइयों ने फर्जी वीजा उन्हें थमा दिया। जांच कराने पर उक्त वीजा फर्जी निकला। उसने फर्जी वीजा देने की शिकायत करते हुए जब आरोपितों से रुपये वापस मांगने लगा तो आरोपित उसे जान माल की धमकी दे रहे हैं। उसने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए मुबारकपुर थाने में कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित का आरोप है कि उक्त दोनों आरोपित सगे भाइयों ने वीजा दिलाने के नाम पर क्षेत्र के चार-पांच अन्य व्यक्तियों से भी लाखों रुपये लेकर हड़प लिए हैं।

Home / Azamgarh / विदेश भेजने के नाम पर की डेढ़ लाख ठगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.