जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा गांव निवासी आशुतोष ने अपनी जमीन बेचने के नाम पर साथियों के साथ मिलकर गांव के ही रामभजन से लाखों रुपये ऐंठ लिया। बैनामा के दिन लघुशंका के बहाने चुपके से गायब हो गया। क्रेता उसे परेशान होकर दिनभर खोजता रहा, लेकिन नहीं मिला। पीड़ित रामभजन का आरोप है कि आशुतोष ने यूनियन बैंक और स्टेट बैंक की जीयनपुर शाखा से कई तिथियों में 12 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाया और तीन लाख 10 हजार नकद लिया। 13 अप्रैल 2021 को जमीन क्रय के लिए उपनिबंधक सगड़ी के कार्यालय आशुतोष सिंह के साथ गया। अभी पंजीकरण होना बाकी ही था तभी आशुतोष बहाना करके चुपके से फरार हो गया।
रामभजन ने कई बार जमीन बैनामा करने का निवेदन किया, लेकिन आशुतोष ने न तो जमीन बैनामा किया और न ही पैसा वापस किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को पुलिस ने अवधेश नारायण सिंह, आशुतोष सिंह निवासी बेरमा, मनमोहन सिंह, दयाराम यादव एवं मनीष कुमार पता अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
शराब के ठेकों पर पुलिस का छापा
आजमगढ़. जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सोमवार की रात पुलिस ने चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान शराब की दुकानों की भी चेकिग की गई और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर चेकिग की। शराब की दुकानों को चेक करते हुए आसपास बैठकर शराब पीने वालों को सबक सिखाया गया। 694 व्यक्तियों को चेक किया गया, जिसमें 516 व्यक्ति शराब के ठेकों के आस-थे। इसमें 17 व्यक्तियों को शांति भंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी व 234 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 34 पुलिस एक्ट की कार्रवाई हुई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान निरंतर चलता रहेगा। देर रात बिना काम के घूमने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।