बताते हैं कि एसओजी व जीयनपुर कोतवाली पुलिस मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा लदा कंटेनर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट बाजार से होकर गुजर रहा है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर लाटघाट बाजार के पहले से ही चेकिंग लगा दी गई। जैसे ही कंटेनर बाजार में पहुंचा पुलिस ने उसे रोक लिया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में कंटेनर से ले जाया रहा गांजा पकड़ लिया।
पुलिस व एसओजी की टीम ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया। वह आजमगढ़ की तरफ से गोरखपुर की तरफ जा रहा था। चेक करने पर कंटेनर से भारी मात्र में गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कंटेनर में सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस को भरोसा है कि उक्त लोगों से पूछताछ के बाद गांजा तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
इसके पूर्व भी पुलिस जिले में गांजे की बड़ी खेप पकड़ चुकी है। माना जा रहा है कि कंटेनर से गांजा बार्डर क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। वहां से तस्कर उसे विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई करते। कारण कि गांजे की तस्करी यूपी के अलावा दूसरे प्रांतों में भी की जाती है।