Ghosi by-election: शिवपाल का अंधविश्वासी बयान, डिप्टी सीएम केशव को बताया भाजपा के लिए अपशगुन
आजमगढ़Published: Sep 02, 2023 10:08:11 am
Ghosi By-Election : घोसी विधानसभा उपचुनाव पर सभी दलों की प्रतिष्ठा लगी हुई है। इस चुनाव में INDIA गठबंधन साथ दिखाई दे रहा है तो सपा और भाजपा के नेताओं में जुबानी जंग भी चल रही है। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आजमगढ़ में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर बड़ा बयान दिया।


Ghosi BY-Election Shivpal Yadava
Ghosi By-Election : घोसी उपचुनाव में लगातार बयानबाजियों का दौर चल रहा है। योगी सरकार के मंत्री जहां सपा और सपा प्रत्याशी पर हमलावर हैं। वहीं सपा के नेता भाजपा के नेताओं और दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) पर हमलावर हैं। इसी क्रम में आजमगढ़ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने घोसी में पिछले कई दिनों से कैम्प कर रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद भाजपा के लिए सबसे बड़ा अपशगुन हैं।