scriptवोटरों को जागरूक करने के लिये छात्राओं का अनूठा प्रयास | Girls Student Perform Rally for Voting Awareness in Azamgarh | Patrika News

वोटरों को जागरूक करने के लिये छात्राओं का अनूठा प्रयास

locationआजमगढ़Published: Oct 13, 2018 08:50:21 am

सड़क पर उतरीं छात्राएं, कहा खुद करें वोट और दूसरों को भी करें जागरूक।

Rally for Voting Awareness

वोटिंग के लिये जागरूकता

आजमगढ़. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को अग्रसेन महिला महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान छात्राओं ने आधी रोटी खाएंगे पर वोट देने जायेगे आदि नारे लगाये। मतदान को आम आदमी का सबसे बड़ा हथियार बताने हुए सभी से मतदान करने की अपील की।
पूर्वाह्न करीब 11 बजे प्रबंधक विनोद कुमार अग्रवाल व प्राचार्य डा. निशा यादव द्वारा छात्राओं को मतदात शपथ दिलायी गयी। इसके बाद छात्राओं द्वारा प्राचार्य व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. वंदना द्विवेदी की देख रेख में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली कालेज परिसर ने निकल कर पुरानी सब्जी मंडी, मातबरगंज, नगरपालिका, गांधी तिराहा होते हुए फिर कालेज परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान छात्राओं द्वारा आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे, अधिकार का प्रयोग करेंगे हम वोट जरूर करेंगे आदि नारे लगाए गये। छात्राओं ने लोगों के मिलकर मतदान के प्रति जागरूक किया।
वंदना द्धिवेदी ने कहा कि मतदान आवश्यक है। मतदाताओं को जागरूक करना हमारा कर्तव्य है। प्रत्येक छात्राएं अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर मतदान जरूर कराएं। प्राचार्य डा. निशा यादव ने कहा कि मतदान प्रत्येक भारतीय का जन्मसिद्ध अधिकार है। हमारा एक वोट देश व राज्य की सरकार बना और बिगाड़ सकता है। इसलिए हम सभी को संकल्प लेना है कि चुनाव के दिन पहले मतदान करेंगे फिर दूसरा काम। मतदान करते समय इस बात का ख्याल रखेंगे कि हम जिसे अपने प्रतिनीधित्व का अवसर देने जा रहे हैं वह देश, समाज, राज्य और राष्ट्र के प्रति कितना निष्ठावान है। कारण कि आपकी चुनी सरकार से ही देश, राज्य, समाज यहां तक कि आपका भी भविष्य तय होता है। इस मौके पर डा. मधुलिमा अस्थाना, डा. अर्चना उपाध्याय, डा. पूनम श्रीवास्तव, आराधना सिंह, गीता सचदेवा, अनुभा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थी।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो