scriptआजमगढ़ की स्नेहा को सीएम देंगे एक लाख का चेक, इन्हें भी करेंगे सम्मानित | High school and inter topper will get award from cm yogi adityanath | Patrika News

आजमगढ़ की स्नेहा को सीएम देंगे एक लाख का चेक, इन्हें भी करेंगे सम्मानित

locationआजमगढ़Published: Aug 27, 2019 09:09:06 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

टॉप टेन सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा

Cm yogi adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ

आजमगढ़. माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 01 सितंबर को गोमतीनगर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करेंगे। सीएम द्वारा सम्मानित किए जाने वालों छात्रों की सूची में सात आजमगढ़ मंडल के हैं। इसके अलावा जनपद स्तरीय टॉप टेन सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। विभाग ऐसे छात्रों की लिस्ट तैयार करने में जुटा है।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल परीक्षा में राज्यस्तर पर श्रीमती कलाशी देवी इंटर कॉलेज अक्षयवट महराजगंज आजमगढ़ की छात्रा स्नेहा यादव, जीएसएस स्कूल भीलमपुर बलिया की छात्रा तरू सिंह, एसके इंटर कॉलेज चचई मखमेलपुर मऊ की छात्रा हर्षिता सिंह व ईशा यादव ने अपना स्थान बनाया था। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में तिलेसरी देवी इंटर कॉलेज बउरा पटोई बलिया के छात्र मयंक सिंह, एसएस इंटर कॉलेज करहां मऊ की छात्रा श्वेता सिंह व एबीएम इंटर कॉलेज लालगंज आजमगढ़ की छात्रा आकांक्षा सिंह टॉप टेन में शामिल थी।

वहीं जनपद स्तरीय हाईस्कूल टॉपटेन सूची में स्नेहा यादव अक्षयवट, अर्पित कुमार, आकांक्षा यादव, सुनील शुक्ला, उत्तम सिंह, वशिका सिंह, अमरनाथ यादव, सिद्धार्थ विक्रम सिंह, अंकिता यादव, अंकित यादव शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट की टॉप टेन की सूची में जनपद के अनिल कुमार यादव, सत्यम यादव, अंकिता यादव, प्रियंका यादव, अंकित मौर्य, नेहा यादव, रविकांत चतुर्वेदी, रागिनी यादव, सहर्ष कुमार रोशन शामिल हैं। इन सभी को सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। सभी चयनित विद्यार्थियों को सूचना भेजी जा रही है। संयुक्त शिक्षा निदेशक अनारपति वर्मा का कहना है कि प्रदेश स्तर पर चयनित स्नेहा यादव को एक लाख का चेक मिलेगा। अन्य सभी को सीएम सम्मानित करेंगे। सभी चयनित विद्यार्थियों को कार्यक्रम में ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो