scriptबाबरी विध्वंस के 25 साल: बाइक रैली निकालकर हिंदू संगठनों ने मनाया शौर्य दिवस | Hindu Organisation Shaurya Diwas on Babari demolition anniversary | Patrika News

बाबरी विध्वंस के 25 साल: बाइक रैली निकालकर हिंदू संगठनों ने मनाया शौर्य दिवस

locationआजमगढ़Published: Dec 06, 2017 05:58:23 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

अयोध्या में राममंदिर बनने तक शौर्य दिवस मनाते रहने का निर्णय लिया गया।

Shaurya diwas

शौर्य दिवस

आजमगढ़. बाबरी मस्जिद विध्वन्स की 25वीं बरसी पर बुधवार को हिंदू संगठनों द्वारा शौर्य दिवस मनाया गया। इस दौरान शहर में जहां बाइक रैली निकाली गई वहीं बैठक कर राम मंदिर निर्माण पर चर्चा की गई। इस दौरान अयोध्या में राममंदिर बनने तक शौर्य दिवस मनाते रहने का निर्णय लिया गया।
यह भी पढ़ें

इस शातिर अपराधी व उसके समर्थकों को योगी के मंत्री ने अपनी पार्टी में किया शामिल


हियुवा के पूर्व अध्यक्ष व संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम से बाइक रैली निकाली गयी। रैली पांडेय बाजार, जामा मस्जिद , सब्जी मंडी, चौक, नगर पालिका, सिविल लाइन होते हुए कलेक्ट्रेट चौराहे होते हुए मेहता पार्क पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी। रैली में जमकर जय श्रीराम के जयकारे लगाये गये।
यह भी पढ़ें

यात्रियों के लिए खुशखबरी: इस सीजन में फिर से चलेंगी बंद हो चुकी ये ट्रेनें


हरिवंश मिश्रा ने कहा कि आज के ही दिन 1992 में हमारे कारसेवकों द्वारा तथाकथित बाबरी मस्जिद के ढ़ांचे को पूरे शौर्य के साथ विध्वंस किया गया था, तभी से हम 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस के रूप में मनाते है। उस समय सरकार ने निहत्थे कार सेवकों पर गोलियां बरसवायी लेकिन इसके बावजूद कार सेवक डटे रहे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में कारसेवकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा और जब तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर नहीं बनाया जाता है तब तक हम शौर्य दिवस मनाते रहेंगे। आने वाले समय में अयोध्या में भव्य श्रीराम का मंदिर बनकर ही रहेगा।
यह भी पढ़ें

शिक्षामित्र के बाद अब इन पर यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, मचा हड़कंप- 600 कर्मचारियों की रोकी सैलेरी


इस मौके पर धीरज सिंह, राहुल मिश्रा, सुधीर राय, पप्पू चतुर्वेदी, रामसकल चौहान, रोहित सिंह, प्रदीप यादव, आशुतोष शर्मा, विशाल, अमन गर्ग, इन्द्रेश चौहान, जीयालाल सरोज, बिरजूपाल, रामबलि चौहान डब्बू, राजेश चौहान आदि उपस्थित थे।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो