scriptVoter ID Card Download अब घर बैठे इस तरह डाउनलोड करें अपना मतदता पहचान पत्र | how to download voter id card online like aadhaar Card | Patrika News

Voter ID Card Download अब घर बैठे इस तरह डाउनलोड करें अपना मतदता पहचान पत्र

locationआजमगढ़Published: Jan 26, 2021 10:34:13 am

Voter ID Card Download करने का आसान तरीका
नए मतदाताओं के लिए अभी मिलेगी इस सुविधा का लाभ

azamgarh news

प्रतीकात्मक फोटो

mपत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. नए मतदाताओं के लिए अच्छी खबर है। इन मतदाताओं को वोटर आईडी के लिए न तो विभाग का चक्कर काटना होगा और ना ही बीएलओ के पीछे घूमना हो। नए मतदाता घर बैठे कंप्युटर अथवा मोबाइल से अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड (Voter ID Card Download) कर सकते हैं। करण कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेंडिटी कार्ड का शुभारंभ किया है। यह ई-इपिक, सामान्य इपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट संस्करण है। जिसे प्रमाणित और सुरक्षित क्यूआरकोड रीडर एप्लिकेशन का प्रयोग करके सत्यापित किया जा सकता है।

 

सबसे पहले (Electoralsearch.in) वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको 2 टैब मिलेंगी, जिसमें एक टैब में आप अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स सिर्फ नाम तथा कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च कर पाएंगे। वहीं दूसरी टैब में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का (EPIC No.) यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा। सारे डिटेल डालने के बाद आप आसानी से अपना मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आयोग द्वारा इस ई-इपिक के शुभारंभ पर देश व्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान को आइडी डिवीजन के साथ समंवय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है। 25 से 31 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान यूनिक मोबाइल के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को ई-पिक डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध होगी। यह ई-इपिक, सामान्य इपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेंट फार्मेट संस्करण है। जिसे क्यूआर कोड से सत्यापित किया जा सकता है।
दो तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं पहचान पत्र

 

पहला

दूसरा

By Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो