scriptअवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, भारी संख्या में तमंचा बरामद, दो गिरफ्तार | Illegal Arms Factory revealed in Up Azamgarh | Patrika News

अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा, भारी संख्या में तमंचा बरामद, दो गिरफ्तार

locationआजमगढ़Published: Apr 02, 2019 04:50:34 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा

Illegal Arms Factory revealed

अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा

आजमगढ़. मुबारकपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नीबी खुर्द गांव में नदी के किनारे छापेमारी कर अवैध शस्त्र के कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए भारी संख्या में असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया। इस दौरान पुलिस दो कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफल रही। इस दौरान मौका देख एक आरोपी भागने में सफल रहा।

प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार सिंह, कस्बा चौकी प्रभारी, कौशल कुमार पाठक, चौकी सठियांव प्रभारी मनीष कुमार मय हमराह अपराध एवं आगामी लोकसभा के मद्देनजर कस्बा मुबारकपुर में आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नीबी खुर्द गांव में नदी के किनारे कुछ लोग अवैध शस्त्र का कारखाना चला रहे है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़े जा सकते है। इसके बाद पुलिस ने बताये गए स्थान पर प्रातः दबिश देकर अवैध शस्त्र का निर्माण कर रहे बच्चेलाल पुत्र देवनाथ निवासी ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर, सुबाष राजभर पुत्र बृज राजभर निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मौके से 09 अदद तमंचा जिसमें 5 अदद तमंचा 315 बोर, 4 अदद तमंचा 303 बोर, 5 अदद अर्धनिर्मित लोहे की नाल, 4 जोड़ी तमंचा बाडी, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 05 अदद लोहे की छोटी-बड़ी छीनी, एक अदद निहाई, 02 अदद लोहे का बर्मा, 11 अदद 4 इंच की काटी, 02 अदद लोहे की प्लेट, एक अदद अंकुरी की छड़, 02 अदद प्लास, 03 अदद हथौड़ी, 02 अदद सुम्मी, एक अदद भठ्ठी, दो किग्रा कोयला व शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया। छापेमारी अभियुक्त प्रकाश यादव पुत्र लालचन्द साकिन नीबी खुर्द थाना मुबारकरपुर भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
BY- RANVIJAY SINGH

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो