scriptफर्जी तरीके से रिजर्वेशन टिकट के धंधे का पर्दाफाश, टिकटों संग संचालक गिरफ्तार | Illegal Reservation Ticket Seller Arrested in Azamgarh | Patrika News

फर्जी तरीके से रिजर्वेशन टिकट के धंधे का पर्दाफाश, टिकटों संग संचालक गिरफ्तार

locationआजमगढ़Published: Dec 09, 2019 09:38:42 am

तरवां बाजार में संचालित नवरत्न कम्प्यूटर पर हुई छापेमारी।

Crime

प्रतीकात्मक

आजमगढ़ . रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने रविवार को जनपद के तरवां बाजार में छापेमारी कर फर्जी तरीके से रेल टिकट आरक्षण के धंधे का पर्दाफाश किया। इस दौरान टीम ने एक कंप्यूटर सेंटर के संचालक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से लगभग 76 हजार कीमत के रेलवे ई टिकट व अन्य सामग्री बरामद किया है।
इसे भी पढ़ें

आईआरसीटीसी की वेबसाइट हैक कर रेलवे को लगाते थे करोड़ों का चूना, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी ने बताया कि रेलवे टिकट बुकिंग के नाम पर तरवां बाजार में संचालित नवरत्न कंप्यूटर पर छापेमारी की गई। अवैध तरीके से आरक्षित रेलवे टिकट की बिक्री करने वाले नवरत्न प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कंप्यूटर सेंटर से सीपीयू, मानिटर, प्रिंटर व अन्य सामान कब्जे में लिया है। गिरफ्तार आरोपी स्थानीय निवासी बताया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो