आजमगढ़Published: Oct 27, 2022 11:33:56 am
Ranvijay Singh
कौशांबी जिले में सिपाही के उत्पीड़न से परेशान इंटरमीडिएट के छात्र ने खुदकुशी कर ली। छात्र ने सुसाइड नोट में सिपाही को मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए इंसाफ मांगा है। उसने सिपाही का मोबाइल नंबर लिखने के साथ ही अपने आईएएस बनने के सपने का भी जिक्र किया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. कौशांबी जिले में इंटरमीडिएट के छात्र ने सिपाही के उत्पीड़न से परेशान होकर फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। छात्र के शव के पास से ही सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने सिपाही को मौत के लिए जिम्मेदार बताते हुए इंसाफ मांगा है। यही नहीं छात्र ने सुसाइड नोट में सिपाही का मोबाइल नंबर लिखने के साथ ही अपने आईएएस बनने के सपने का भी जिक्र किया है। छात्र ने लिखा है कि वह सब बर्दाश्त कर सकता है लेकिन बेइज्जती नहीं। उसने अपने माता पिता से आत्महत्या के लिए माफी भी मांगी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।