scriptKBC 15 Azamgarh Mechanic son Jaswant become millionaire Amitabh | KBC 15: मैकेनिक का बेटा बना करोड़पति! अमिताभ बच्चन ने आजमगढ़ के जसवंत को दी अपनी जैकेट | Patrika News

KBC 15: मैकेनिक का बेटा बना करोड़पति! अमिताभ बच्चन ने आजमगढ़ के जसवंत को दी अपनी जैकेट

locationआजमगढ़Published: Sep 21, 2023 10:55:26 am

Submitted by:

Sanjana Singh

Kaun Banega Crorepati: कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को अब एक और करोड़पति मिल गया है। आजमगढ़ के रहने वाले जसलीन को कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन ने अपनी जैकेट गिफ्ट की है।

KBC 15 Azamgarh Mechanic son Jaswant become millionaire Amitabh
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन में आजमगढ़ के जसलीन उर्फ जसवंत चौहान ने एक करोड़ रुपए जीते हैं। एक करोड़ रुपए जीतने के साथ ही जसलीन ने एक्टर अमिताभ बच्चन का दिल भी जीता है। वह ऐसे पहले कंपटीटर हैं जिन्हें अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर ही अपना जैकेट गिफ्ट में दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.