scriptखेत मजदूर यूनियन का योगी सरकार पर सनसनीखेज आरोप | Khet Mazdoor Union Big Allegation on Yogi Adityanath Government | Patrika News
आजमगढ़

खेत मजदूर यूनियन का योगी सरकार पर सनसनीखेज आरोप

आजमगढ़ में खेत मजदूर यूनियन सड़क पर उतरी।

आजमगढ़Aug 10, 2019 / 11:41 am

रफतउद्दीन फरीद

Protest

प्रदर्शन

आजमगढ़. दलितों, आदिवासियों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों व मासूम बच्चियों पर किये जा रहे अत्याचार व खराब कानून व्यवस्था को लेकर खेत मजदूर यूनियन आजमगढ़ इकाई ने दलालघाट कार्यालय से जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर धरना दिया। इस दौरान सरकार को जनविरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की गयी।
अध्यक्ष कामरेड खरपत्तू राजभर ने कहा कि जब से राज्य व केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है। तब से दलित, महिलाओं, गरीबों पर अत्याचार बढ़ गया है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे आए दिन अप्रिय घटनाएं हो रही हैं। जिला मंत्री दुर्बली राम ने कहा की खेत मजदूर जब तक काम करने लायक रहता है, तबतक काम करता है। धरने के माध्यम से मांग की गयी कि मजदूरों की मजदूरी पांच हजार और मासिक पेंशन दिया जाय। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष इम्तेयाज बेग ने कहा की खेत मजदूर व किसान जुड़वा भाई हैं, इन्हें मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है।
श्रीकांत सिंह ने कहा की भीड़ तंत्र द्वारा अल्पसंख्यकों की हत्याएं करायी जा रही हैं। अगर इस पर सरकारें अंकुश नहीं लगातीं तो आने वाले समय में किसानों, मजदूरों के साथ भाकपा आंदोलन के लिए बाध्य होगी। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मखड़ू राजभर ने किया। इस मौके पर जियालाल, रामाज्ञा यादव, रामभुवाल, रामचंदर, रामकेवल, बासदेव भाष्कर, महेन्द्र, मनदेई, रामनेत यादव, विश्राम, प्रमोद कुमार, रामचंदर पटेल, जितेन्द्र हरि पांडेय आदि मौजूद रहे।
By Ran Vijay Singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो