scriptखेत में लगी आग बुझाने में किसान की मौत | Kisan death in farm fire in azamgarh | Patrika News

खेत में लगी आग बुझाने में किसान की मौत

locationआजमगढ़Published: Mar 26, 2019 09:28:22 pm

Submitted by:

Devesh Singh

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरनई गांव में मंगलवार की दोपहर को गन्ने की खेत में आग लग गई।

fire in nagaur

fire

रिपोर्ट-रणविजय सिंह
आजमगढ। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के हरनई गांव में मंगलवार की दोपहर को गन्ने की खेत में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में 65 वर्षीय किसान गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे किसान को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हरनई गांव निवासी 65 वर्षीय संपत यादव पुत्र सुमेर यादव के गन्ने की खेत में मंगलवार की दोपहर को लगभग ढाई बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। संपत गांव के लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगा। आग बुझाने के प्रयास में वह गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे हालत में परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शव लेकर परिजन घर चले आए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे इमलिया चौकी प्रभारी शमशाद अली ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृत संपत दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके एक पुत्र अजीत यादव, तीन पुत्रियां शर्मिला, गीता, भोला हैं। पत्नी सुमारी देवी, बहू सुमन व तीनों पुत्रियों की चीख-पुकार से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो