Video- इस गरीब की कहानी सुन उड़ जाएंगे होश
गांव के ही दबंग पर लगाया मजदूरी मांगने पर मारने पीटे व धमकी देने का आरोप
Published: 03 Mar 2021, 07:12 PM IST
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. सरकार लाख दावा करे लेकिन मजदूरों का उत्पीड़न आज भी बदस्तूर जारी है। ठेला खींचकर गुजर बसर करने वाले एक मजदूर को दबंग ने सिर्फ इसलिए मारापीटा क्योंकि वह 100 रुपये बकाया मजदूरी मांगने उसके घर पहुंच गया। पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पहले तो उसे घंटों बैठकार परेशान किया गया फिर थानेदार ने यह कहकर लौटा दिया कि तुम्हारी शिकायत समझ से परे है। फिर भी पीड़ित मजदूर ने हार नहीं मानी और पूरी रात ठेला खींचकर 70 किमी दूर एसपी कार्यालय पहुंच गया लेकिन उसकी एसपी से भी मुलाकात नहीं हो पायी। कार्यालय में मिले सीओ ने यह कहकर लौटा दिया कि जांच कराकर देखते है क्या हो सकता है।
BY Ran vijay singh
अब पाइए अपने शहर ( Azamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज