आजमगढ़

भाजपा के इस पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप, कैंसर पीड़ित व्यक्ति का निर्माणाधीन मकान गिरवाया

पट्टीदारों के मुताबिक वे पूर्व सांसद से वार्ता के बाद उक्त भूमि पर निर्माण करा रहे थे लेकिन जेसीबी की मदद से उसे ढहवा दिया गया।

आजमगढ़Sep 25, 2018 / 08:36 pm

Akhilesh Tripathi

कुसुम राय

आजमगढ़. अभी बलिया में भाजपा विधायक की डीआईओएस के साथ की गयी दबंगई का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आजमगढ़ की रहने वाली पूर्व सांसद भाजपा नेत्री कुसुम राय पर पट्टीदारों द्वारा कराये जा रहे निर्माण को जेसीबी से ढहवाने का आरोप लगा है। पट्टीदारों के मुताबिक वे पूर्व सांसद से वार्ता के बाद उक्त भूमि पर निर्माण करा रहे थे लेकिन जेसीबी की मदद से उसे ढहवा दिया गया।
वहीं पूर्व सांसद का आरोप है कि बंटवारे का मुकदमा विचाराधीन है, इसके बाद भी विवादित भूमि के हरे पेड़ काटे गए। उन्होंने कोई जेसीबी नहीं चलवाई। पुलिस ने इस मामले में एक पक्ष के लोगों का शांतिभंग की धारा में चलान कर दिया। एकतरफा कार्रवाई से यह मामला और तूल पकड़ लिया है।

बता दें कि बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मानपुर पटवध निवासी कुसुम राय अटल जी के करीबी मित्र महातम राय की पुत्री है। अटल जी के कहने पर ही कुसुम को कभी कल्याण सिंह की सरकार में जगह मिली थी। बाद में उन्हें राज्यसभा सदस्य भी बनाया गया। कुसुम राय भाजपा महिला मोर्चा में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकी हैं। पूर्व सांसद दो दिन से अपने गृह जनपद में हैं।

कुसुम राय के पट्टीदार आनंद राय, अंजली राय व माया राय का आरोप है कि सत्ता का दुरूपयोग कर पूर्व सांसद ने उनका निर्माणाधीन मकान जेसीबी से गिरवा दिया। आनंद राय का कहना है कि वे कमजोर और कैंसर से पीड़ित है। पुराना मकान बारिश में गिर गया था। इसके बाद उन्होंने पूर्व सांसद से बात की और बगल की जमीन पर भवन का निर्माण करा रहे थे।
इसी बीच कुसुम राय अपने भाई भतीजों तथा अन्य गोलबंद लोगो के साथ आकर निर्माण रोक दिया। जिसकी फरियाद लेकर वह एसडीएम सगड़ी के पास गया और एसडीएम ने 23 सितंबर दोनां पक्षों को सुनने की तारीख नियत की। इसी बीच 21 सितंबर को सत्ता का दुरुपयोग कर पूर्व सांसद ने थानाध्यक्ष बिलरियागंज पर दबाव बनाकर धारा 151 मे सिर्फ एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए शांतिभंग में उनके लोगोंका चालान करा दिया। जबकि शातिभंग मे द्विपक्षीय कार्रवाई का नियम है। अभी वे लोग जमानत कराकर लौटे ही थे कि पूर्व सांसद ने 22 सितबंर की रात पुलिस बल एवं अपने दबंग साथियों की मदद से जेसीबी से दीवार ढहवा दिया। जनपद स्तर पर न्याय न मिलने पर पीड़ित पक्ष ने मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है।
वहीं पूर्व सांसद कुसुम राय का कहना है कि भूमि विवादित है, दोनों पक्षों में बंटवारा का मुकदमा चल रहा है। पहले उन लोगों ने पेड़ को काटकर अपराध किया फिर अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। लखनऊ में जानकारी मिलने पर उन्होंने प्रशासन से कहा तो प्रशासन ने रुकवा दिया। जेसीबी से गिराने का कोई प्रमाण है तो बताए।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कहना है कि पुलिस पर सत्ता का कोई दबाव नहीं है। बंटवारे का मुकदमा चल रहा है। जो फैसला आयेगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

 
 

BY- RANVIJAY SINGH

Home / Azamgarh / भाजपा के इस पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप, कैंसर पीड़ित व्यक्ति का निर्माणाधीन मकान गिरवाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.