
मुख्तार अंसारी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को अपनी हत्या का डर सता रहा है। मुख्तार ने गुरुवार को गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी के दौरान करीब 10 मिनट अपनी बात रखी। इस दौरान उसने खुद की हत्या की आशंका जताते हुए बैरक में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की। साथ ही पुरानी मांगों पर भी विचार करने को कहा। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 27 सितंबर मुकर्रर कर दी है।
बता देें कि तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव में ठेकेदारी के वर्चश्व को लेेकर 2014 में मुख्तार गैंग द्वारा की गयी गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी को हत्या का षड्यंत्र रचने के लिए 120 बी के तहत नामजद किया गया। उसी मामले में पुलिस ने मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। अब इस मामले में सुनवाई चल रही है।
इसी मामले में गुरुवार को मुख्तार अंसारी की आजमगढ़ गैंगेस्टर कोर्ट अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र यादव की अदालत में पेशी हुई। न्यायाधीश के सामने स्क्रीन पर 10 मिनट तक मुख्तार नजर आया। इस दौरान उसने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सिर्फ इतना कहा कि मेरे बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इस बार उसने टीवी आदि की मांग नहीं दोहराई बस इतना कहा कि पुरानी मांगोें पर भी ध्यान दिया जाए। मुख्तार को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अगली सुनवाई की तिथि 27 सितंबर मुकर्रर कर दी। मुख्तार के बाद उसके गैंग के शातिर अपराधी राजन पासी गाजीपुर, श्यामबाबू पासी बुलंदशहर, अभिषेक मिश्रा, उमेश सिंह व राजेंद्र पासी की आजमगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये रिमांड पर पेशी हुई।
Published on:
26 Aug 2021 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
