7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यायाधीश के सामने फिर गिड़गिड़ाया डान, हत्या की आशंका जता बैरक में सीसीटीवी लगाने की मांग

बाहुबली मुख्तार अंसारी की गुरुवार को गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान मुख्तार ने हत्या की आशंका जताते हुए बैरक में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की। पुरानी मांगों पर भी विचार करने को कहा। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिखि 27 सितंबर मुकर्रर कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्तार अंसारी

मुख्तार अंसारी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को अपनी हत्या का डर सता रहा है। मुख्तार ने गुरुवार को गैंगेस्टर कोर्ट में पेशी के दौरान करीब 10 मिनट अपनी बात रखी। इस दौरान उसने खुद की हत्या की आशंका जताते हुए बैरक में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की। साथ ही पुरानी मांगों पर भी विचार करने को कहा। कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि 27 सितंबर मुकर्रर कर दी है।

बता देें कि तरवां थाना क्षेत्र के ऐराखुर्द गांव में ठेकेदारी के वर्चश्व को लेेकर 2014 में मुख्तार गैंग द्वारा की गयी गोलीबारी में एक मजदूर की मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्तार अंसारी को हत्या का षड्यंत्र रचने के लिए 120 बी के तहत नामजद किया गया। उसी मामले में पुलिस ने मुख्तार समेत नौ लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। अब इस मामले में सुनवाई चल रही है।

इसी मामले में गुरुवार को मुख्तार अंसारी की आजमगढ़ गैंगेस्टर कोर्ट अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र यादव की अदालत में पेशी हुई। न्यायाधीश के सामने स्क्रीन पर 10 मिनट तक मुख्तार नजर आया। इस दौरान उसने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सिर्फ इतना कहा कि मेरे बैरक में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इस बार उसने टीवी आदि की मांग नहीं दोहराई बस इतना कहा कि पुरानी मांगोें पर भी ध्यान दिया जाए। मुख्तार को सुनने के बाद न्यायाधीश ने अगली सुनवाई की तिथि 27 सितंबर मुकर्रर कर दी। मुख्तार के बाद उसके गैंग के शातिर अपराधी राजन पासी गाजीपुर, श्यामबाबू पासी बुलंदशहर, अभिषेक मिश्रा, उमेश सिंह व राजेंद्र पासी की आजमगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये रिमांड पर पेशी हुई।