आजमगढ़

पुलिस से बचने के लिए ओबैसी की शरण में पहुंचा आजमगढ़ उपद्रव का मुख्य आरोपी

एआईएमआईएम का जिलाध्यक्ष कलीम जामई पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए हैदराबाद ओबैसी की शरण में पहुंच गया है

आजमगढ़May 03, 2018 / 08:08 am

Ashish Shukla

पुलिस से बचने के लिए ओबैसी की शरण में पहुंचा आजमगढ़ उपद्रव का मुख्य आरोपी

आजमगढ़. जिले के सरायमीर उपद्रव का मुख्य आरोपी एआईएमआईएम का जिलाध्यक्ष कलीम जामई पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए हैदराबाद ओबैसी की शरण में पहुंच गया है। कलीम जामई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम हैदराबाद रवाना हो गई है। इस उपद्रव में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी लगातार चल रही है। पुलिस की कार्रवाई से लोगों में दहशत व्याप्त है। पुलिस ने अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
बता दें कि 28 अप्रैल को सरायमीर में उपद्रवियों ने थाने में तोड़फोड़ के साथ पुलिस पर पथराव किया था। पुलिस चौकी पर आगजनी की और कस्बा में स्थित एक बैंक में भी घुसने का प्रयास किया था। बैंक के बाहर लगे एटीएम बूथ पर भी तोड़फोड़ करते हुए गार्ड की पिटाई की थी। भाजपा नेता को भी उपद्रवियों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। उपद्रवियों के हमले से एसडीएम निजामाबाद के साथ ही कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे। इस उपद्रव के मामले में पुलिस की ओर से दो, बैंक के गार्ड की ओर से एक और एक मुकदमा क्षेत्र के एक पत्रकार की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज कर लिया।
सभी मुकदमे में एएमआईएम के जिला अध्यक्ष कलीम जामई को मुख्य आरोपी बनाया गया है। कलीम के अलावा अन्य दर्जनों लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। पुलिस ने दर्ज किए गए मुदकमे में अभी तक 19 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। जबकि अन्य शेष फरार चल रहे आरोपितों की तलाश में पुलिस की तभी से लगातार छापेमारी चल रही है। एसपी ग्रामीण एनपी ोसह का कहना है कि पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए उपद्रव के मुख्य आरोपी कलीम जामई हैदराबाद भाग गया है। कलीम जामई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम हैदराबाद रवाना हो गई है। उनका कहना है कि अन्य आरोपितों की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना के बाद से ही सरायमीर क्षेत्र में पुलिस तैनात है।

Home / Azamgarh / पुलिस से बचने के लिए ओबैसी की शरण में पहुंचा आजमगढ़ उपद्रव का मुख्य आरोपी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.