फूलपुर कोतवाली के फत्तेपुर शेरअली निवासी पतिराम (65) परिवार में आये दिन होने वाले झगड़ों से परेशान थे। उन्होंने अपने दोनों पुत्रों के परिवार के साथ सामजस्य बिठाने का काफी प्रयास किया लेकिन विवाद समय के साथ बढ़ता गया। जिससे पतिराम मानसिक तनाव में रहने लगे।
मंगलवार को एक बार फिर परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पतिराम घर से निकल गए। परिवार के लोगों को लगा कि वे कुछ देर में लौट आएंगे लेकिन पतिराम सीधे अंबारी स्थिति दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के फाटक पर पहुंच गए।
कुछ देर बाद जैसे ही शाहगंज से आजमगढ़ जाने वाली गोदान एक्सप्रेस वहां पहुंची वे आगे कूदकर आत्महत्या कर लिये। फाटक के पास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
BY Ran vijay singh