scriptपहले बड़े भाई की फावड़े से काटकर की हत्या फिर पहुंच गया कोतवाली | Man Killed Brother and Reaches Police Station in Azamgarh | Patrika News

पहले बड़े भाई की फावड़े से काटकर की हत्या फिर पहुंच गया कोतवाली

locationआजमगढ़Published: Mar 25, 2021 11:04:41 am

-गुनाह कुबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर वार्ड की घटना

रोते बिलखते मृतक के परिजन

रोते बिलखते मृतक के परिजन

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जीयनपुर कोतवाली के स्थानीय कस्बा स्थित आदर्श नगर वार्ड में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां छोटे भाई ने फावड़े से काटकर बड़े भाई की हत्या कर दी। इसके बाद खून से सना फावड़ा लेकर कोतवाली पहुंच गया और बोला कि मैंने अपने भाई की हत्या कर दी है मुझे गिरफ्तार कर लो। आरोपी के इकबाले जुर्म के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

जीयनपुर नगर पंचायत के आदर्श नगर बरई टोला निवासी 62 वर्षीय मेवा चैरसिया पान की दुकान कर परिवार को भरण पोषण करते थे। वर्तमान में वे एक मकान का निर्माण करा रहे थे। बुधवार की रात भोजन के बाद मेवा निमार्णाधीन मकान पर सोने चले गए। राम में करीब 2.30 बजे उनका छोटा भाई कैलाश चैरसिया वहां पहुंचा और फावड़े से काटकर मेवा की हत्या कर दी। मेवा की चीख सुनकर परिवार के लोगों की नींद टूटी तो मेवा की खून से लथपथ लाश देख दंग रह गए।

वहीं दूसरी तरफ हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद कैलाश फावड़ा लेकर सीधा कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने कैलाश के हाथ में खून से सना फावड़ा देखा तो वह भी दंग रह गयी। कैलाश ने खुद पुलिस को बताया कि उसने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी है और आत्मसमपर्ण के लिए कोतवाली आया है। सच्चाई जानने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी हिमेंद्र सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। वे खुद नहीं समझ पा रहे हैं कि कैलाश ने हत्या क्यों की।

मृतक मेवा के पुत्र संजय चैरसिया का आरोप है कि उसकी पुश्तैनी जमीन में कैलाश चार चार फुट जमीन मांग रहे थे। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। चार अप्रैल को उसमें तारीख पड़ी थी। परिवार के लोग कैलाश को भूमि देने के लिए तैयार हो गए थे। संजय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के निमार्ण के लिए पहली किश्त आयी थी। उसके पिता बुधवार को पुश्तैनी जमीन पर नींव खोदवा रहे थे जिसका कैलाश ने विरोध किया था। इसके बाद उसके पिता की हत्या हो गयी।
कोतवाल का कहना है कि कैलाश आदर्श नगर में किराने की दुकान चलाता है। वारदात की ठोस वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद से जुड़ा लगता है। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आयेंगे।

BY Ran vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो