scriptBIG BREAKING: यूपी के आजमगढ़ में लगी भीषण आग, एक की मौत | Massive Fire in Azamgarh Businessman Killed UP | Patrika News

BIG BREAKING: यूपी के आजमगढ़ में लगी भीषण आग, एक की मौत

locationआजमगढ़Published: Apr 23, 2018 03:43:51 pm

बहुमंजिला इमारत में लगी थी आग, झुलसने से व्यवसायी की हुई मौत, डेढ़ घंटे बाद पहुंचा फायर ब्रिगेड, स्थानीय लोगों में आक्रोश।

Massive Fire in Azamgarh

आजमगढ़ में भीषण आग

आजमगढ़. अतरौलिया थाना क्षेत्र स्थानीय कस्बे में व्यवसायी के बहुमंजिला इमारत में लगी आग में व्यवसायी की झुलसने से मौत हो गयी। आग लगने के डेढ़ घंटे बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची वहीं थानाध्यक्ष को घटना स्थल पर पहुंचने में एक घंटे लग गए जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अगर फायर बिग्रेड समय से मौके पर पहुंचता तो व्यवसायी की जान बचाई जा सकती थी।

अतरौलिया कस्बा निवासी अजय गुप्ता 50 पुत्र विंदेश्वरी प्रसाद किराना के बड़े व्यवसायी थे। कस्बे में उनकी बहुमंजिला इमारत है जिसमें परिवार तो रहता ही था साथ ही उसी बिल्डिंग में वह किराना का थोक व्यवसाय भी करता था। घर में स्थित गोदाम में लाखों का माल भरा हुआ था। सोमवार की पूर्वांह्न करीब 9.30 बजे शार्ट सर्किट से भवन में आग लग गयी। आग लगने के बाद परिवार के सारे लोग बाहर निकल गए। इसी दौरान अजय को याद आया कि उसने दूसरे तल पर रूपया रखा है और रूपया बचाने के लिए वह घर में घुस गया। तभी आग की लपटे उस कमरें के दरवाजे तक पहुंच गयी जिस कमरें में वह गया था।

अजय खिड़की से चीख चीख कर लोगों से मदद मांगता रहा लेकिन आग की लपटों को देख कोई उसे बचाने की हिम्मत नहीं कर सका। करीब एक घंटे बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पहुंचे। जबकि छह किमी दूर बूढ़नपुर से फायर बिग्रेड पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गये। यहीं नहीं फायर बिग्रेड के जो दो वाहन मौके पर पहुंचे उसमें एक में पानी नहीं था जबकि दूसरे में काफी कम पानी था। मजबूरी में दो वाहन जिला मुख्यालय से बुलाए गए। तब तक आग ने सबकुछ खत्म कर दिया था।
चीखता चिल्लता व्यवसायी मौत का ग्रास बन गया तो घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। जेसीबी से बिल्डंग का पिछला हिस्सा तोड़कर आग पर काबू पाया गया तो खिड़की तोड़कर व्यवसायी का शव निकाला गया। स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि अगर समय में फायर और पुलिस की टीम पहुंची होती तो न केवल क्षति को रोका जा सकता था बल्कि व्यवसायी की जान भी बच सकती थी।
by Ran Vijay Singh
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो