scriptआजमगढ़ में पटखा गोदाम में आग, मरने वालों की संख्या हुई सात, 10 की हालत अब भी गंभीर | Massive Fire in Fire Crackers Godown 7 Killed 10 critical in Azamgarh | Patrika News

आजमगढ़ में पटखा गोदाम में आग, मरने वालों की संख्या हुई सात, 10 की हालत अब भी गंभीर

locationआजमगढ़Published: Mar 18, 2019 06:32:56 pm

घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच और दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये गए हैं।

Fire

आग

आजमगढ़. शहर कोतवाली के मुकेरीगंज स्थित पटाखा गोदाम में रविवार की शाम लगी आग में झुलसकर मरने वालों की तादाद सोमवार तक 7 पहुंच गयी। मरने वालों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं, जबकि 10 लोग अब भी विभिन्न अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जिला प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच व दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है। सोमवार को भी प्रशासन की टीम घर के अन्दर से मलबा हटाने में जुटी है।
मुकेरीगंज निवासी खिलाड़ी गुप्ता के मकान में किराना, रोड लाइट, फ्लावर डेकोरेशन व पटाखे की दुकान थी और पिछले हिस्से में पटाखे गोदाम बनाया गया था। खिलाड़ी रविवार को घर के बाहर से लोहे की सीढ़ी बनवा रहा था। इसी दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से गोदाम में आग लग गयी। जब तक लोग संभल पाते पटाखे के बारूद ने अपना तांडव शुरू कर दिया। आग के तांडव को देखते हुए अग्निशमन दल के कर्मचारी भी असहाय दिखे।
 

इस हादसे में सोमवार तक कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें जगपत चौहान 50 साल पुत्र स्वार्थ चौहान निवासी पुनापारा, घोसी मऊ, रामलखन 50 वर्ष दुइज निवासी देवरा कदीम थाना महराजगंज, उपेन्द्र 26 वर्ष सतीहा निवासी बेरमा थाना जीयनपुर, सत्यराम 66 वर्ष निवासी स्व. पल्टन निवासी मुकेरीगंज, रामलिन 50 वर्ष पुत्र रामसमुझ निवासी शंभूपुर थाना अहिरौला व दो सगी बहने राखी 20 वर्ष, दिव्या 17 वर्ष पुत्रीगण स्व. श्रीराम गुप्ता निवासी मुकेरीगंज आजमगढ़ शामिल है।
घायलों में नेयाज 25 वर्ष, जयसिंह 40 वर्ष, मोनू 24 वर्ष, प्रभावती 40 वर्ष, अजय मौर्या 18 वर्ष, शौकत 32 वर्ष, विशाल यादव 18 वर्ष, गुड्डू 40 वर्ष, विजय गुप्ता 32 वर्ष और सीताराम 20 वर्ष शामिल है। जिनका उपचार जिले के निजी व वाराणसी स्थित हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। जहां तीन की हालत अब भी गंभीर बतायी जा रही है। जिलाधिकारी शिवांकांत द्धिवेदी ने बताया कि हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। अवैध रूप से पटाखा रखने के आरोप में विजयराम उर्फ खिलाडी व सतीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच करायी जा रही है।
By Ran Vijay singh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो