scriptMedha Patekar said inequality virus more dangerous than corona central government enemy of poor | कोरोना से भी खतरनाक है गैर बराबरी का वायरस, जान बचाने की हम लड़ रहे लड़ाईः मेधा पाटेकर | Patrika News

कोरोना से भी खतरनाक है गैर बराबरी का वायरस, जान बचाने की हम लड़ रहे लड़ाईः मेधा पाटेकर

locationआजमगढ़Published: Nov 08, 2022 06:52:14 pm

Submitted by:

Ranvijay Singh

इंटरनेशलन एयरपोर्ट के विरोध में जारी किसानों के धरने में शामिल होने पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने केंद्र सरकार के साथ ही अडानी और अंबानी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि गैर बराबरी के विकास का वायरस कोरोना से भी खतरनाक है। आज इससे खुद को बचाने के लिए संघर्ष हो रहा है। यह सरकार संविधान को नहीं मानती उसका उल्लघंन करती है लेकिन जब चुनाव आता है तो पलट जाती है।

मंच पर किसानों से मंत्रणा करती मेधा पाटेकर
मंच पर किसानों से मंत्रणा करती मेधा पाटेकर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. जिले में निर्माणाधीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में पहुंची सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने केंद्र सरकार के साथ ही अडानी और अंबानी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अडानी और अंबानी चौथे और पांचवें नंबर पर आए थे लेकिन आज उनकी एक दिन की कमाई एक हजार करोड़ से अधिक है। उन्होंने दावा कि बीजेपी सरकार संविधान को नहीं मानती। वह श्रमिकों के कानून को बदलकर आम आदमी से हक छीनने की कोशिश कर रही है। यह सरकार ऐसी है जो अकड़ दिखाती लेकिन जब चुनाव आता है झुक जाती है। इस आंदोलन में वे किसानों के साथ है। उन्होंने आजमगढ़ डीएम के बयान को हास्यपद बताया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.