IMD Heavy Rain Alert: वज्रपात के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने आजमगढ़ सहित कई जिले में अलर्ट जारी किया
आजमगढ़Published: Aug 07, 2023 08:39:22 pm
IMD Heavy Rain Alert : प्रदेश में लगातार मौसम यू टर्न ले रहा है। ऐसे में कहीं बारिश तो कहीं उमस से लोग परेशान हैं। IMD ने अगले कुछ घंटों के लिए ताजा forecast जारी क्या है, जिसमे आजमगढ़ सहित 16 जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है।


बारिश की तस्वीर
UP Weather Alert: पानी को तरस रहे प्रदेश के हिस्सों में भी अब गरज-चमक के साथ भारी बारिश शुरू हो चुकी है। ऐसे में जहां फसलों को राहत मिल रही है, तो वहीं उन जिलों को शायद अब सूखा न घोषित करना पड़े जहां बारिश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था।