आजमगढ़Published: Oct 13, 2022 04:26:50 pm
Ranvijay Singh
गोरखपुर के तीन सगे भाइयों ने खनन ठेके में हिस्सेदारी के नाम पर लखनऊ के एक व्यक्ति के साथ 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। रुपया वापस मांगने पर आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. पहाड़ खनन में हिस्सेदार बनाने के नाम पर गोरखपुर के बांसगांव के तीन सगे भाइयों ने लखनऊ के अमौसी सरोजनी नगर निवासी संजय सोनी से 36 लाख रुपये की ठगी की। जब संजय को ठेके में हिस्सेदारी नहीं मिली तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ। पीड़ित ने जब आरोपियों से पैसा मांगा तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद संजय ने पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह से शिकायत की। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बांसगांव पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।