आजमगढ़

Lok Sabha by-elections 2022-हार की डर से आजमगढ़ नहीं आए अखिलेश, शिवसेना बाला साहब के विचारों से भटकीः शलभ मणि त्रिपाठी

लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी। विधायक से लेकर मंत्री तक मैदान में डंटे रहे। बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ का प्रचार करने पहुंचे विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने दावा किया कि अखिलेश आजमगढ़ में होने वाली हार से डर गए है जिसके कारण चेहरा दिखाने नहीं आए। वहीं उन्होंने महाराष्ट्र की उठापठक पर कहा कि शिवसेना बाला साहब ठाकरे के विचारों से भटक गई है।

आजमगढ़Jun 21, 2022 / 05:40 pm

Ranvijay Singh

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के प्रचार में पहुंचे बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि सपा चुनाव हार रही है। हार से अखिलेश यादव डरे हुए हैं इसलिए आजमगढ़ नहीं आए। वैसे भी अखिलेश के पास यहां के लोगों के कहने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने सिर्फ धोखा दिया है। महाराष्ट्र सरकार पर बढ़े संकट पर कहा कि शिवसेना बाला साहब ठाकरे के विचारों से भटक गई है।

बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा सीट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को सपा उम्मीदवार बनाया है, जिनका मुकाबला भोजपुरी फिल्म स्टार व बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से है। वहीं बीएसपी ने पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां लड़ाई त्रिकोणीय मानी जा रही है।

बीजेपी के लिए समर्थन जुटाने के लिए मंगलवार को विधायक शलभ मणि त्रिपाठी आजमगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में आजमगढ़ के लोगों ने अखिलेश यादव को सांसद चुना था लेकिन अखिलेश ने काम करना तो दूर यहां मुड़कर देखा भी नहीं। कोरोना काल में हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन बार आजमगढ़ का दौरा किया लेकिन अखिलेश को आजमगढ़ का हाल जानने की फुर्सत नहीं मिली। अखिलेश को आभास हो गया है कि सपा उपचुनाव बुरी तरह हार रही है। इसलिए वे डरे हुए है। हार के डर से अखिलेश यहां नहीं आए। वैसे भी अखिलेश के पास यहां के लोगों से कहने के लिए कुछ बचा भी नहीं है।

महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर उन्होंने कहा कि कहा कि शिवसेना बाला साहब के विचारों से नाट रीचिवल (भटकती ) होती चली गई। बाला साहब का जो विचार था राष्ट्रवाद का था, हिंदुत्व का विचार था, महाराष्ट्र के समग्र विकास का था, लेकिन वर्तमान शिवसेना को इससे दूर-दूर तक नाता नहीं है। उन्होंने कहा कि आज खबर आ रही है कि उनके मंत्री नॉट रीचिवल हो गए हैं तो जिस दल में बाला साहब के विचारों से खुद को नॉट रीचिवल कर लिया, उनके मंत्री-विधायक तो नॉट रीचिवल होंगे ही। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। हम तो सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में बैठे हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.