Monsoon alert: आजमगढ़ क्षेत्र में मौसम का बदल रहा मिजाज, मऊ में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट
आजमगढ़Published: Jul 13, 2023 09:26:00 am
आजमगढ़, मऊ और बलिया में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मऊ में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।


UP Weather Update:
आजमगढ़: राजस्थान एवं हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती दबाव का असर पूर्वांचल के मौसम पर नजर आ रहा है। कई दिनों से आकाश में बादल छाए हुए हैं। कभी-कभी बूंदाबांदी हो जा रही है। उमस भी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ 13 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए मऊ जिला प्रशासन ने सिंचाई विभाग को नदी के जलस्तर की निगरानी करने का निर्देश दिया है।